ETV Bharat / sports

PAK vs SA Match Preview : पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसी स्थिती, जानिए चेन्नई में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज? - एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज एक रोचक मैच होने की उम्मीद है. पाकिस्तान की एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए विवश कर सकती है. वहीं, साउथ अफ्रीका 24 साल बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैच हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

Pakistan vs South Africa Match Preview
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 10:24 AM IST

चेन्नई : साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां लीग मैच खेला जायेगा. लगातार 3 हार झेलने के बाद पाकिस्तान के ऊपर इस मैच में काफी दबाव होगा. क्योंकि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी 4 मैचों में जीत हासिल करनी जरूरी है. वहीं, साउथ अफ्रीका इस मैच के लिए फेवरेट है और एक और धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. उसने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है. और नीदरलैंड के खिलाफ उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. वहीं, पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड फिर श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. लेकिन फिर भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों में 2 जीत के साथ पाकिस्तान अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

PAK vs SA हेड टू हेड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. दोनों टीमों के बीच कुल 82 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 51 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. लेकिन, क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है. पाकिस्तान 1999 के बाद से किसी वनडे विश्व कप मैच में साउथ अफ्रीका से हारा नहीं है. वर्ल्ड कप 2023 में धमाकादेर प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका की नजर आज 24 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी.

पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. लेकिन आज जिस पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा वह बाकी पिच के मुकाबले तेज है और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. प्रोटियास तेज गेंदबाज इस पिच पर कहर मचा सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पिच से स्पिनरों से मौके नहीं मिलेंगे. इस पिच पर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

वेदर रिपोर्ट
चेन्नई में आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा.

दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के लिए मैच में करो या मरो जैसी स्थिती है क्योंकि उसकी एक चूक उसे लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी.

ये भी पढ़ें :-

चेन्नई : साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां लीग मैच खेला जायेगा. लगातार 3 हार झेलने के बाद पाकिस्तान के ऊपर इस मैच में काफी दबाव होगा. क्योंकि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी 4 मैचों में जीत हासिल करनी जरूरी है. वहीं, साउथ अफ्रीका इस मैच के लिए फेवरेट है और एक और धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. उसने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है. और नीदरलैंड के खिलाफ उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. वहीं, पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड फिर श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. लेकिन फिर भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों में 2 जीत के साथ पाकिस्तान अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

PAK vs SA हेड टू हेड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. दोनों टीमों के बीच कुल 82 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 51 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. लेकिन, क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है. पाकिस्तान 1999 के बाद से किसी वनडे विश्व कप मैच में साउथ अफ्रीका से हारा नहीं है. वर्ल्ड कप 2023 में धमाकादेर प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका की नजर आज 24 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी.

पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. लेकिन आज जिस पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा वह बाकी पिच के मुकाबले तेज है और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. प्रोटियास तेज गेंदबाज इस पिच पर कहर मचा सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पिच से स्पिनरों से मौके नहीं मिलेंगे. इस पिच पर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

वेदर रिपोर्ट
चेन्नई में आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा.

दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के लिए मैच में करो या मरो जैसी स्थिती है क्योंकि उसकी एक चूक उसे लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.