ETV Bharat / sports

World Cup 2023 NED vs PAK: पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर नीदरलैंड के आगे हुआ ढेर, रिजवान और शकील ने बचाई टीम की लाज

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर नीदरलैंड की गेंदबाजी के सामने पूर तरह ढेर हो गया. फखर, इमाम और बाबर तीनों नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे नहीं चल पाए. एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 38-3 हो गया था लेकिन मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान को इस संकट से उभारा और स्कोर को 286 रनों तक पहुंचाया.

Imam Babar and Fakhar
इमाम बाबर और फखर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:06 PM IST

हैदराबाद : विश्व कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तन और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीक के आगे पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. इस मैच में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया. पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में पाकिस्तानी फैंस को कप्तान बाबर आजम से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन बाबर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की टीम एक समय पर 38 रन पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी.

  • Netherlands are rocking against Pakistan!

    Pakistan 38/3 inside the powerplay - what a performance by the Dutch. pic.twitter.com/9amdrDknwV

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
इस मैच में नीदरलैंड की कमजोर गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान का मजबूत टॉप ऑर्डर फेल हो गया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए इमाम-उल-हक और फखर जमान आए. ये दोनों ही बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. फखर जमान को 12 रन के निजी स्कोर पर लोगन वैन बीक ने आउट कर दिया. इसके बाद इमाम-उल-हक भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन का शिकार बने.

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे बाबर
पाकिस्तान को दोनों सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बाबर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. बाबर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 18 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कॉलिन एकरमैन ने साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान का मध्यक्रम रन नहीं बनाता तो टीम की हालत पहले ही मैच में नीदरलैंड के खिलाफ और खराब हो सकती थी.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शाकिल ने 68-68 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को संकट से उभारा. इसके अलावा नीचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की टीम को इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में गिना जा रहा है. पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के नॉकआउट मैचों में प्रवेश करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ऐसें में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर का नीदरलैंड की गेंदबाजी लाइन-अप के सामने पूरी तरह से फेल हो जाना चिंता का विषय है.

इस मैच में अब तक पाकिस्तान से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइन-अप में क्या है खास, जानें कौन से खिलाड़ी विश्व कप में मचाएंगे धमाल

हैदराबाद : विश्व कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तन और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीक के आगे पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. इस मैच में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया. पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में पाकिस्तानी फैंस को कप्तान बाबर आजम से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन बाबर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की टीम एक समय पर 38 रन पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी.

  • Netherlands are rocking against Pakistan!

    Pakistan 38/3 inside the powerplay - what a performance by the Dutch. pic.twitter.com/9amdrDknwV

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
इस मैच में नीदरलैंड की कमजोर गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान का मजबूत टॉप ऑर्डर फेल हो गया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए इमाम-उल-हक और फखर जमान आए. ये दोनों ही बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. फखर जमान को 12 रन के निजी स्कोर पर लोगन वैन बीक ने आउट कर दिया. इसके बाद इमाम-उल-हक भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन का शिकार बने.

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे बाबर
पाकिस्तान को दोनों सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बाबर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. बाबर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 18 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कॉलिन एकरमैन ने साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान का मध्यक्रम रन नहीं बनाता तो टीम की हालत पहले ही मैच में नीदरलैंड के खिलाफ और खराब हो सकती थी.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शाकिल ने 68-68 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को संकट से उभारा. इसके अलावा नीचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की टीम को इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में गिना जा रहा है. पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के नॉकआउट मैचों में प्रवेश करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ऐसें में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर का नीदरलैंड की गेंदबाजी लाइन-अप के सामने पूरी तरह से फेल हो जाना चिंता का विषय है.

इस मैच में अब तक पाकिस्तान से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइन-अप में क्या है खास, जानें कौन से खिलाड़ी विश्व कप में मचाएंगे धमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.