नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद अब इस्तीफों का दौर चालू हो गए है. आईसीसी विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम को विश्व कप 2023 में 5 हार का सामना करना पड़ा और वो केवल 4 मैच ही जीत पाई. पाकिस्तान की 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल से ही विदाई हो गई.
-
Morne Morkel resigns as Pakistan team bowling coach. pic.twitter.com/2QXCRq1Ghe
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Morne Morkel resigns as Pakistan team bowling coach. pic.twitter.com/2QXCRq1Ghe
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 13, 2023Morne Morkel resigns as Pakistan team bowling coach. pic.twitter.com/2QXCRq1Ghe
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 13, 2023
मोर्कल ने दिया गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा
अब इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार नहीं संभालेंगे. मोर्कल के कोच का पद छोड़ने की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा दी गई है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बार में जानकारी दी है. गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्कल टीम के साथ जून 2023 में जुड़े थे. उन्होंने टीम के साथ 6 महीने का अनुबंध साइन किया था जिसका अंत अब उन्होंने कर दिया है.
-
Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh
">Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjhMorne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh
साउथ अफ्रीक के इस क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल की जगह पर पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच कौन बनेगा. उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा इसके बारे में अभी तक पीसीबी की और से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इससे पहले नए कोच का ऐलान किया जा सकता है.
बाबर का भी गिर सकता है विकेट
मोर्कल के अनुबंध के आगे बढ़ने की कोई भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले काफी समय से सरकार के दखल के बाद उथल-पुथल जारी है. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने भी विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. अब पीसीबी कप्तान बाबर आजम से कप्तानी भी छीन सकती है. ऐसे अगर बाबर आजम भी कप्तानी से इस्तीफा दे दें तो इसमें को चौंकाने वाली बात नहीं होगा. बाबर पर विश्व कप में निराशाजन प्रदर्शन के बाद सरकार के दखल के बाद बोर्ड द्वारा कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.