ETV Bharat / sports

पीसीबी में हो रही उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा - pakistan cricket board

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है. अब पाकिस्तान की टीम वतन लौट गई है लेकिन टीम में इस्तीफे का दौरा चालू हो गया है.

Morne Morkel
मोर्ने मार्कल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद अब इस्तीफों का दौर चालू हो गए है. आईसीसी विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम को विश्व कप 2023 में 5 हार का सामना करना पड़ा और वो केवल 4 मैच ही जीत पाई. पाकिस्तान की 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल से ही विदाई हो गई.

मोर्कल ने दिया गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा
अब इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार नहीं संभालेंगे. मोर्कल के कोच का पद छोड़ने की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा दी गई है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बार में जानकारी दी है. गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्कल टीम के साथ जून 2023 में जुड़े थे. उन्होंने टीम के साथ 6 महीने का अनुबंध साइन किया था जिसका अंत अब उन्होंने कर दिया है.

साउथ अफ्रीक के इस क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल की जगह पर पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच कौन बनेगा. उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा इसके बारे में अभी तक पीसीबी की और से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इससे पहले नए कोच का ऐलान किया जा सकता है.

बाबर का भी गिर सकता है विकेट
मोर्कल के अनुबंध के आगे बढ़ने की कोई भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले काफी समय से सरकार के दखल के बाद उथल-पुथल जारी है. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने भी विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. अब पीसीबी कप्तान बाबर आजम से कप्तानी भी छीन सकती है. ऐसे अगर बाबर आजम भी कप्तानी से इस्तीफा दे दें तो इसमें को चौंकाने वाली बात नहीं होगा. बाबर पर विश्व कप में निराशाजन प्रदर्शन के बाद सरकार के दखल के बाद बोर्ड द्वारा कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, क्या डी कॉक और रचिन भी रच पाएंगे इतिहास?

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद अब इस्तीफों का दौर चालू हो गए है. आईसीसी विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम को विश्व कप 2023 में 5 हार का सामना करना पड़ा और वो केवल 4 मैच ही जीत पाई. पाकिस्तान की 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल से ही विदाई हो गई.

मोर्कल ने दिया गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा
अब इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार नहीं संभालेंगे. मोर्कल के कोच का पद छोड़ने की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा दी गई है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बार में जानकारी दी है. गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्कल टीम के साथ जून 2023 में जुड़े थे. उन्होंने टीम के साथ 6 महीने का अनुबंध साइन किया था जिसका अंत अब उन्होंने कर दिया है.

साउथ अफ्रीक के इस क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल की जगह पर पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच कौन बनेगा. उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा इसके बारे में अभी तक पीसीबी की और से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इससे पहले नए कोच का ऐलान किया जा सकता है.

बाबर का भी गिर सकता है विकेट
मोर्कल के अनुबंध के आगे बढ़ने की कोई भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले काफी समय से सरकार के दखल के बाद उथल-पुथल जारी है. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने भी विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. अब पीसीबी कप्तान बाबर आजम से कप्तानी भी छीन सकती है. ऐसे अगर बाबर आजम भी कप्तानी से इस्तीफा दे दें तो इसमें को चौंकाने वाली बात नहीं होगा. बाबर पर विश्व कप में निराशाजन प्रदर्शन के बाद सरकार के दखल के बाद बोर्ड द्वारा कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, क्या डी कॉक और रचिन भी रच पाएंगे इतिहास?
Last Updated : Nov 13, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.