ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 NZ vs NED 6th Match: न्यूजीलैंड ने मिशेल सेंटनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को 99 रनों से दी मात - विश्व कप 2023 न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड

World Cup 2023 New Zealand vs Netherlands
विश्व कप 2023 न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 2:04 PM IST

21:49 October 09

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से चटाई धूल, मिशेल सेंटनर ने झटके 5 विकेट

आईसीसी विश्व कप 2023 के छठे मैच न्यूजीलैंड की टीम ने नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए. नीदरलैंड 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में 223 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने नीदरैलंड को हराकर विश्व कप 2023 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को धूल चटाई थी. वहीं नीदरलैंड की ये दूसरी हार है उसे पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी.

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 51, टॉम लैथम ने 53 और विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट चटाकाए.नीदलैंड की तरफ से एकमात्र अर्धशतक कॉलिन एकरमैन ने लगाया. उन्होंने 73 गेंदों में 5 चौकों के साथ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने 5 विकेट अपने नाम की और टीम को 99 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

21:32 October 09

नीदरलैंड 223 रनों पर हुई ढेर, न्यूजीलैंड ने 99 रनों से जीता मैच

नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई है इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 99 रनों से मैच जीत लिया है. नीदरलैंड को आखिरी झटका आर्यन दत्त के रूप में लगा वो 11 रन बनाकर आउट हुए.

21:26 October 09

नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

नीदलैंड की टीम को 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर 9वां झटका लग गया है. साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को हैनरी ने 29 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

21:11 October 09

नीदरलैंड ने गंवाया आठवां विकेट

नीदलैंड की टीम को मैच के 42वें ओवर में आठवां झटका लगा है. रयान क्लेन 8 रन बनाकर सेंटरन का शिकार बने.

20:36 October 09

नीदरलैंड ने गंवाया छठा विकेट

नीदरलैंड को मिशेल सेंटनर ने छठा झटका दिया है. उन्होंने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को 30 रन पर आउट कर दिया है. नीदरैलंड का स्कोर 35 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन हो गया है.

20:30 October 09

नीदरलैंड ने खोया पांचवा विकेट

नीदरलैंड को पांचवा झटका कॉलिन एकरमैन के रूप में लगा है. उन्हें सेंटनर ने 69 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

20:00 October 09

नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

तेजा निदामानुरु के रूप में नीदरलैंड को चौथा झटका लगा है. तेजा निदामानुरु 21 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन और लेथम में आउट किया.

19:47 October 09

23 ओवर में नीदरलैंड के 100 रन हुए पूरे

नीदरलैंड की टीम ने 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं.

19:36 October 09

नीदरलैंड ने 20 ओवर में बनाए 80 रन

नीदरलैंड ने 20 ओवर के खत्म होने के बाद 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड की ओर से क्रीज पर कॉलिन एकरमैन 25 रन और तेजा निदामानुरु 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:23 October 09

नीदरलैंड का गिरा तीसरा विकेट

नीदरलैंड का तीसरा विकेट 17वें ओवर की चौथी गेंद पर बास डी लीडे के रूप में गिर गया है. बास डी लीडे ने 25 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. उन्हें रचिन रवींद्र ने बोल्ड के हाथों कैच आउट करवाया.

19:01 October 09

नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका

न्यूजीलैंड की टीम को 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर दूसरा झटका लगा है. मिशेल सेंटनर ने मैक्स ओ’डॉउड को 16 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. नीदरलैंड का स्कोर 11 ओर के खत्म होने के बाद (44/2) हो गया है.

18:45 October 09

नीदरलैंड को लगा पहला झटका

नीदरलैंड की टीम को छठे ओवर की अंतिम बॉल पर पहला झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 12 रन के निजी स्कोर पर विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया.

18:39 October 09

नीदरलैंड ने 5 ओवर में बनाए 17 रन

नीदरलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह 12 रन और मैक्स ओ’डॉउड 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:21 October 09

नीदरलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 2 रन

नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ’डॉउड ने पारी की शुरुआत की है. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ड ने डाला. इस ओवर में 2 रन बने हैं.

18:00 October 09

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए दिया 323 रनों का लक्ष्य

इस मैच में नीदरलैंड ने टॉसी जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग 80 गेंदों में 70 रन, रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों में 51 रन, टॉम लैथम ने 46 गेंदों में 53 रन और मिशेल सेंटनर ने 17 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट चटकाए. अब नीदलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 323 रन जीत के लिए बनाने होंगे.

17:49 October 09

50 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 322 रन,

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

17:46 October 09

न्यूजीलैंड को लगा सातवां झटका

टॉम लैथम 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें आर्यन दत्त ने आउट किया.

17:39 October 09

टॉम लैथम ने पूरा किया अर्धशतक

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम नें 43 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने अर्धशतक में 6 चौके और 6 छक्का भी लगाया.

17:23 October 09

न्यूजीलैंड ने गंवाया छठा विकेट

न्यूजीलैंड को छठा झटका मार्क चैपमैन के रूप में लगा है. 45वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क चैपमैन आर्यन दत्त का शिकार बने. 44.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 245/6 है.

17:11 October 09

न्यूजीलैंड का गिरा पांचवा विकेट

न्यूजीलैंड की टीम को 42वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में पांचवा झटका लगा है. ग्लेन फिलिप्स 4 रन बनाकर बास डी लीडे की गेंद पर विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों आउट हुए.

17:04 October 09

न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका

न्यूजीलैंड ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. डेरिल मिशेल 48 रन के निजी स्कोर पर पॉल वैन मीकेरेन का शिकार बने हैं.

16:59 October 09

40 ओवर में न्यूजीलैंड ने पूरे किए 238 रन

न्यूजीलैंड ने 40 ओवर की समाप्ति के बात 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 46 रन और टॉम लैथम 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:42 October 09

36 ओवर में पूरे हुए न्यूजीलैंड के 200 रन

न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 35.4 ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए इस समय डेरिल मिशेल 29 और टॉम लैथम 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:29 October 09

न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

  • We see that celebration again as Rachin Ravindra departs courtesy a brilliant piece of wicketkeeping by the Captain.

    New Zealand 3 wicket down now. What score should we try to restrict them to?#NZvsNED #CWC23 pic.twitter.com/qTdlH4FiBv

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रचिन रवींद्र 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर रूलोफ वैन डेर मेरवे का शिकार बन गए. रूलोफ वैन डेर मेरवे कट करने गए और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. उन्होंने 51 गेंदों में 51 रन बनाए.

16:22 October 09

रचिन रवींद्र ने पूरा किया अपना अर्धशतक

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 50 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पारी के 33वें ओवर में पूरा किया.

16:08 October 09

न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में बनाए 171 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 30 ओवर में 170 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 40 और डेरिल मिशेल 19 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं.

15:52 October 09

न्यूजीलैंड को 27वें ओवर में लगा दूसरा झटका

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट विल यंग के रूप में गिर चुका हैं. उन्होंने 27वें ओवर की पहली गेंद पर पॉल वैन मीकेरेन ने बास डी लीडे के हाथों कैच आउट कराया. यंग 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 70 रन बनाकर आउट हुए.

15:45 October 09

25 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर हुआ 135/1

न्यूजीलैंड की आधी पारी खत्म हो चुकी है और 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के सामने 135 रन 1 विकेट खोकर बनाए हैं. इस समय न्यूजीलैंड के लिए विल यंग 66 रन और रचिन रवींद्र 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:24 October 09

19. 3 ओवर में पूरे हुए न्यूजीलैंड के 100 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 19.3 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हां. इस सयम टीम के लिए विल यंग 50 रन और रचिन रवींद्र 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:15 October 09

विल यंग ने लगाया अर्धशतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

15:12 October 09

न्यूजीलैंड ने 17 ओवर में पूरे किए 91 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग 46 रन और रचिन रवींद्र 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

14:52 October 09

न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट

  • Oh how much we have waited to see this iconic celebration!😍

    It's here now as RvDM brings wicket number 1 and it's Devon Conway who has to walk back. #NZvNED #CWC23 pic.twitter.com/IMYaUuAGDV

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्यूजीलैंड को डेवॉन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा है. कॉनवे 40 गेंदों में 32 रन बनाकर रूलोफ वैन डेर मेरवे का शिकार बने हैं. न्यूजीलैंड क पहला झटका 13वें ओवर की पहली गेंद पर लगा.

14:38 October 09

9 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाया 61 रन

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए हैं. इस समय विल यंग 20 और डेवोन कॉनवे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

13:52 October 09

न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी,

हैदराबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 के छठे मैच न्यूजीलैंड की टीम ने नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए. नीदरलैंड 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में 223 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने नीदरैलंड को हराकर विश्व कप 2023 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को धूल चटाई थी. वहीं नीदरलैंड की ये दूसरी हार है उसे पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी.

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 51, टॉम लैथम ने 53 और विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट चटाकाए.नीदलैंड की तरफ से एकमात्र अर्धशतक कॉलिन एकरमैन ने लगाया. उन्होंने 73 गेंदों में 5 चौकों के साथ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने 5 विकेट अपने नाम की और टीम को 99 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोएलोफ वैन डर मेर्व, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

21:49 October 09

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से चटाई धूल, मिशेल सेंटनर ने झटके 5 विकेट

आईसीसी विश्व कप 2023 के छठे मैच न्यूजीलैंड की टीम ने नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए. नीदरलैंड 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में 223 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने नीदरैलंड को हराकर विश्व कप 2023 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को धूल चटाई थी. वहीं नीदरलैंड की ये दूसरी हार है उसे पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी.

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 51, टॉम लैथम ने 53 और विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट चटाकाए.नीदलैंड की तरफ से एकमात्र अर्धशतक कॉलिन एकरमैन ने लगाया. उन्होंने 73 गेंदों में 5 चौकों के साथ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने 5 विकेट अपने नाम की और टीम को 99 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

21:32 October 09

नीदरलैंड 223 रनों पर हुई ढेर, न्यूजीलैंड ने 99 रनों से जीता मैच

नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई है इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 99 रनों से मैच जीत लिया है. नीदरलैंड को आखिरी झटका आर्यन दत्त के रूप में लगा वो 11 रन बनाकर आउट हुए.

21:26 October 09

नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

नीदलैंड की टीम को 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर 9वां झटका लग गया है. साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को हैनरी ने 29 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

21:11 October 09

नीदरलैंड ने गंवाया आठवां विकेट

नीदलैंड की टीम को मैच के 42वें ओवर में आठवां झटका लगा है. रयान क्लेन 8 रन बनाकर सेंटरन का शिकार बने.

20:36 October 09

नीदरलैंड ने गंवाया छठा विकेट

नीदरलैंड को मिशेल सेंटनर ने छठा झटका दिया है. उन्होंने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को 30 रन पर आउट कर दिया है. नीदरैलंड का स्कोर 35 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन हो गया है.

20:30 October 09

नीदरलैंड ने खोया पांचवा विकेट

नीदरलैंड को पांचवा झटका कॉलिन एकरमैन के रूप में लगा है. उन्हें सेंटनर ने 69 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

20:00 October 09

नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

तेजा निदामानुरु के रूप में नीदरलैंड को चौथा झटका लगा है. तेजा निदामानुरु 21 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन और लेथम में आउट किया.

19:47 October 09

23 ओवर में नीदरलैंड के 100 रन हुए पूरे

नीदरलैंड की टीम ने 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं.

19:36 October 09

नीदरलैंड ने 20 ओवर में बनाए 80 रन

नीदरलैंड ने 20 ओवर के खत्म होने के बाद 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड की ओर से क्रीज पर कॉलिन एकरमैन 25 रन और तेजा निदामानुरु 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:23 October 09

नीदरलैंड का गिरा तीसरा विकेट

नीदरलैंड का तीसरा विकेट 17वें ओवर की चौथी गेंद पर बास डी लीडे के रूप में गिर गया है. बास डी लीडे ने 25 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. उन्हें रचिन रवींद्र ने बोल्ड के हाथों कैच आउट करवाया.

19:01 October 09

नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका

न्यूजीलैंड की टीम को 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर दूसरा झटका लगा है. मिशेल सेंटनर ने मैक्स ओ’डॉउड को 16 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. नीदरलैंड का स्कोर 11 ओर के खत्म होने के बाद (44/2) हो गया है.

18:45 October 09

नीदरलैंड को लगा पहला झटका

नीदरलैंड की टीम को छठे ओवर की अंतिम बॉल पर पहला झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 12 रन के निजी स्कोर पर विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया.

18:39 October 09

नीदरलैंड ने 5 ओवर में बनाए 17 रन

नीदरलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह 12 रन और मैक्स ओ’डॉउड 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:21 October 09

नीदरलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 2 रन

नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ’डॉउड ने पारी की शुरुआत की है. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ड ने डाला. इस ओवर में 2 रन बने हैं.

18:00 October 09

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए दिया 323 रनों का लक्ष्य

इस मैच में नीदरलैंड ने टॉसी जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग 80 गेंदों में 70 रन, रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों में 51 रन, टॉम लैथम ने 46 गेंदों में 53 रन और मिशेल सेंटनर ने 17 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट चटकाए. अब नीदलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 323 रन जीत के लिए बनाने होंगे.

17:49 October 09

50 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 322 रन,

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

17:46 October 09

न्यूजीलैंड को लगा सातवां झटका

टॉम लैथम 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें आर्यन दत्त ने आउट किया.

17:39 October 09

टॉम लैथम ने पूरा किया अर्धशतक

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम नें 43 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने अर्धशतक में 6 चौके और 6 छक्का भी लगाया.

17:23 October 09

न्यूजीलैंड ने गंवाया छठा विकेट

न्यूजीलैंड को छठा झटका मार्क चैपमैन के रूप में लगा है. 45वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क चैपमैन आर्यन दत्त का शिकार बने. 44.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 245/6 है.

17:11 October 09

न्यूजीलैंड का गिरा पांचवा विकेट

न्यूजीलैंड की टीम को 42वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में पांचवा झटका लगा है. ग्लेन फिलिप्स 4 रन बनाकर बास डी लीडे की गेंद पर विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों आउट हुए.

17:04 October 09

न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका

न्यूजीलैंड ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. डेरिल मिशेल 48 रन के निजी स्कोर पर पॉल वैन मीकेरेन का शिकार बने हैं.

16:59 October 09

40 ओवर में न्यूजीलैंड ने पूरे किए 238 रन

न्यूजीलैंड ने 40 ओवर की समाप्ति के बात 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 46 रन और टॉम लैथम 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:42 October 09

36 ओवर में पूरे हुए न्यूजीलैंड के 200 रन

न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 35.4 ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए इस समय डेरिल मिशेल 29 और टॉम लैथम 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:29 October 09

न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

  • We see that celebration again as Rachin Ravindra departs courtesy a brilliant piece of wicketkeeping by the Captain.

    New Zealand 3 wicket down now. What score should we try to restrict them to?#NZvsNED #CWC23 pic.twitter.com/qTdlH4FiBv

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रचिन रवींद्र 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर रूलोफ वैन डेर मेरवे का शिकार बन गए. रूलोफ वैन डेर मेरवे कट करने गए और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. उन्होंने 51 गेंदों में 51 रन बनाए.

16:22 October 09

रचिन रवींद्र ने पूरा किया अपना अर्धशतक

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 50 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पारी के 33वें ओवर में पूरा किया.

16:08 October 09

न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में बनाए 171 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 30 ओवर में 170 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 40 और डेरिल मिशेल 19 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं.

15:52 October 09

न्यूजीलैंड को 27वें ओवर में लगा दूसरा झटका

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट विल यंग के रूप में गिर चुका हैं. उन्होंने 27वें ओवर की पहली गेंद पर पॉल वैन मीकेरेन ने बास डी लीडे के हाथों कैच आउट कराया. यंग 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 70 रन बनाकर आउट हुए.

15:45 October 09

25 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर हुआ 135/1

न्यूजीलैंड की आधी पारी खत्म हो चुकी है और 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के सामने 135 रन 1 विकेट खोकर बनाए हैं. इस समय न्यूजीलैंड के लिए विल यंग 66 रन और रचिन रवींद्र 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:24 October 09

19. 3 ओवर में पूरे हुए न्यूजीलैंड के 100 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 19.3 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हां. इस सयम टीम के लिए विल यंग 50 रन और रचिन रवींद्र 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:15 October 09

विल यंग ने लगाया अर्धशतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

15:12 October 09

न्यूजीलैंड ने 17 ओवर में पूरे किए 91 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग 46 रन और रचिन रवींद्र 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

14:52 October 09

न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट

  • Oh how much we have waited to see this iconic celebration!😍

    It's here now as RvDM brings wicket number 1 and it's Devon Conway who has to walk back. #NZvNED #CWC23 pic.twitter.com/IMYaUuAGDV

    — Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्यूजीलैंड को डेवॉन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा है. कॉनवे 40 गेंदों में 32 रन बनाकर रूलोफ वैन डेर मेरवे का शिकार बने हैं. न्यूजीलैंड क पहला झटका 13वें ओवर की पहली गेंद पर लगा.

14:38 October 09

9 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाया 61 रन

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए हैं. इस समय विल यंग 20 और डेवोन कॉनवे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

13:52 October 09

न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी,

हैदराबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 के छठे मैच न्यूजीलैंड की टीम ने नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 322 रन बनाए. नीदरलैंड 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में 223 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने नीदरैलंड को हराकर विश्व कप 2023 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को धूल चटाई थी. वहीं नीदरलैंड की ये दूसरी हार है उसे पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी.

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 51, टॉम लैथम ने 53 और विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट चटाकाए.नीदलैंड की तरफ से एकमात्र अर्धशतक कॉलिन एकरमैन ने लगाया. उन्होंने 73 गेंदों में 5 चौकों के साथ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने 5 विकेट अपने नाम की और टीम को 99 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोएलोफ वैन डर मेर्व, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

Last Updated : Oct 10, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.