हैदराबाद : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा की यह कहने के लिए कड़ी आलोचना की कि भारत को अलग-अलग गेंदें दी जा रही हैं जो अधिक स्विंग करती हैं. शमी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनका मजाक उड़ाया.
शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदी में लिखा, 'शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर कभी तो दूसरे की सक्सेस को एन्जॉय करो यार आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं है और आप प्लेयर ही थे ना. वसीम भाई ने समझाया था फिर भी. हाहाहाहाहाहाहाहा (हंसते हुए इमोजी) अपने खिलाड़ी अपने वसीम अकरम पर याकिन नहीं आपको (इमोजी). अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो जस्ट लाइक ए वाव'.
गौरतलब है कि रजा के यह दावा करने के तुरंत बाद पूरी दुनिया ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था, जिसमें उनके हमवतन वसीम अकरम, शोएब मलिक और मोइन खान भी शामिल थे. अकरम ने यहां तक कहा कि वह भी रजा की तरह मजे कर रहे हैं और उन्होंने रजा से अपील की कि वह उन्हें पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा न करें.
मोहम्मद शमी मौजूदा आईसीसी विश्व कप में भारत द्वारा अब तक खेले गए 8 मैचों में से 4 में 16 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहम्मद शमी को भारत के पहले 4 मैचों से बाहर रखा गया और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को उन पर तरजीह दी गई.
शमी की जगह ठाकुर को खिलाने के फैसले की सभी तरफ से आलोचना हुई. और जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के कारण बाहर कर दिया गया, तो टीम की संरचना बदल गई और शमी को मौका मिला. टीम में शामिल होने के तुरंत बाद, शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 4, श्रीलंका के खिलाफ 5 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लेने के साथ वो अब तक कुल 16 विकेट हासिल कर चुके हैं.
इस बीच, भारतीय तेज गेंदबाज के बारे में अपने अजीबोगरीब दावे के लिए रजा को अपने देश पाकिस्तान सहित हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.