ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - virat kohli

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी 5 मैचों में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की विजयी यात्रा अब लखनऊ आ पहुंची है. जहां रविवार, 29 अक्टूबर को उसका मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होना है.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 9:24 PM IST

लखनऊ : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी 5 मैच जीतकर अभी तक अजेय है. धर्मशाला में खेले गए अपने पिछले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 20 साल कोई वर्ल्ड कप मैच हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. चेन्नई से शुरू हुई टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्नी अब लखनऊ आ पहुंची है. भारत का अगला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड से है, जो 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले आज टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया के लिए खूब चीयर्स किया और भारत माता की जय के नारे लगाए.

फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को सामने देखकर खुशी से झूम उठे. और पूरा एयरपोर्ट रोहित-रोहित विराट-विराट के शोर से गूंज उठा. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से बाहर निकलकर बस में बैठकर अपने होटल के लिए रवाना हो गए. फैंस के बीच रोहित-विराट के प्रति गहरी दिवानगी देखी गई.

9 लीग मैच 9 वेन्यू
बता दें कि टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ट्रेवल करना है. टीम को अपने सभी 9 लीग मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेलने हैं. हैदराबाद को छोड़कर बाकि बचे हुए सभी 9 होस्ट स्टेडियम में भारत को मुकाबले खेलने हैं. भारत की यह यात्रा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच से शुरू हुई थी. इसके बाद यह विजयी सफर दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे के रास्ते धर्मशाला होते हुए अब लखनऊ आ पहुंचा है.

ये भी पढ़ें :-

लखनऊ : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी 5 मैच जीतकर अभी तक अजेय है. धर्मशाला में खेले गए अपने पिछले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 20 साल कोई वर्ल्ड कप मैच हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. चेन्नई से शुरू हुई टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्नी अब लखनऊ आ पहुंची है. भारत का अगला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड से है, जो 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले आज टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया के लिए खूब चीयर्स किया और भारत माता की जय के नारे लगाए.

फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को सामने देखकर खुशी से झूम उठे. और पूरा एयरपोर्ट रोहित-रोहित विराट-विराट के शोर से गूंज उठा. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से बाहर निकलकर बस में बैठकर अपने होटल के लिए रवाना हो गए. फैंस के बीच रोहित-विराट के प्रति गहरी दिवानगी देखी गई.

9 लीग मैच 9 वेन्यू
बता दें कि टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ट्रेवल करना है. टीम को अपने सभी 9 लीग मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेलने हैं. हैदराबाद को छोड़कर बाकि बचे हुए सभी 9 होस्ट स्टेडियम में भारत को मुकाबले खेलने हैं. भारत की यह यात्रा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच से शुरू हुई थी. इसके बाद यह विजयी सफर दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे के रास्ते धर्मशाला होते हुए अब लखनऊ आ पहुंचा है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.