ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ ने ईडन गार्डन की पिच का किया मुआयना, कोलकाता में टीम इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत - भारत बनाम साउथ अफ्रीका

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब टीम कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां टीम को साउथ अफ्रीका के साथ रविवार को ईडन गार्डन में मुकाबला खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 8:57 PM IST

कोलकाता: इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया का सामना रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होने वाला है. इस मैच से पहले आज भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने पिच का निरक्षण किया. साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप अब तक उम्दा खेल दिखाया है. ऐसे में राहुल द्रविड़ की चिंता सही है वो कोलकाता पहुंचते ही सीधे पिच को भांपने के लिए स्टेडियम चले गए.

दविड़ ने किया ईडन गार्डन की पिच का मुआयना
इस दौरान राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी मौजूद रहे. राहुल ने पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से भी बात की और पिच का हाल जाना. इस दौरान मुखर्जी ने कहा कि इस पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. सब कुछ खिलाड़ियों के खेलने पर निर्भर करता है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुईं हैं. इस विश्व कप में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है. तो वहीं साउथ अफ्रीका को अब तक सिर्फ नीदरलैंड के हाथों एक मैच में हार मिली है. अब भारत की टीम 67000 दर्शकों से भरे ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल कर अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी.

टीम इंडिया पहुंची कोलकाता
भारतीय टीम के खिलाड़ी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लग गई.भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल इस विश्व कप में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं तो वहीं, गेंद से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कहर बरसा रहे हैं. कुलदीप याव और रविंद्र जडेजा भी अपनी उंगलियों का जादू चला रहे हैं और अपनी स्पिन के जाल में विरोधियों को लगातार फसा रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन टिकट घोटाले में बुक माई शो के अधिकारियों से की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला

कोलकाता: इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया का सामना रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होने वाला है. इस मैच से पहले आज भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने पिच का निरक्षण किया. साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप अब तक उम्दा खेल दिखाया है. ऐसे में राहुल द्रविड़ की चिंता सही है वो कोलकाता पहुंचते ही सीधे पिच को भांपने के लिए स्टेडियम चले गए.

दविड़ ने किया ईडन गार्डन की पिच का मुआयना
इस दौरान राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी मौजूद रहे. राहुल ने पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से भी बात की और पिच का हाल जाना. इस दौरान मुखर्जी ने कहा कि इस पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. सब कुछ खिलाड़ियों के खेलने पर निर्भर करता है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुईं हैं. इस विश्व कप में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है. तो वहीं साउथ अफ्रीका को अब तक सिर्फ नीदरलैंड के हाथों एक मैच में हार मिली है. अब भारत की टीम 67000 दर्शकों से भरे ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल कर अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी.

टीम इंडिया पहुंची कोलकाता
भारतीय टीम के खिलाड़ी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लग गई.भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल इस विश्व कप में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं तो वहीं, गेंद से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कहर बरसा रहे हैं. कुलदीप याव और रविंद्र जडेजा भी अपनी उंगलियों का जादू चला रहे हैं और अपनी स्पिन के जाल में विरोधियों को लगातार फसा रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन टिकट घोटाले में बुक माई शो के अधिकारियों से की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.