नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. टीम की बल्लेबाजी हमेशा से ही मजबूत रही है. भारत को सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनेकों बेहतरीन बल्लेबाज समय-समय पर मिले है. इन्होंने हमेशा ही बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर आईसीसी वनडे विश्व कप 1983 पर कब्जा किया और फिर साल 2011 में विश्व विजेता का ताज अपने नाम किया.
अब टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफानल में पहुंच गई है. ये वनडे विश्व कप का 13वां सीजन है. इसमें भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत की ओर से वनडे विश्व कप में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
3 - रोहित शर्मा: टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप मे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. रोहित ने 2015 से लेकर अब तक (2023 विश्व कप) 25 मैचों की 25 पारियों में 1420 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज है. वो भारत की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित के बल्ले से 150 चौके और 45 छक्के निकले हैं. वो भारत की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाज भी है.
2 - विराट कोहली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे विश्व कप इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने 2011 से लेकर अब तक (2023 विश्व कप) 34 मैचों की 34 पारियों में 1553 रन बनाए हैं. कोहली के नाम विश्व कप में 4 शतक और 4 अर्धशतक है. उनके नाम 141 चौके और 11 छ्क्के दर्ज हैं.
1 - सचिन तेंदुलकर: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1992 से लेकर 2011 तक अपने वनडे विश्व कप के अपने करियर में 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए है. सचिन के नाम 6 शतक और 15 अर्धशतक भी दर्ज है. उन्होंने 241 चौके और 27 छक्के भी लगाए हैं.
वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
नाम | रन |
सचिन तेंदुलकर | 2278 |
विराट कोहली | 1553 |
रोहित शर्मा | 1420 |
सौरव गांगुली | 1006 |
राहुल द्रविड़ | 860 |
वीरेंद्र सहवाग | 843 |
मोहम्मद अजरुद्दीन | 826 |
एमएस धोनी | 780 |
युवराज सिंह | 738 |
कपिल देव | 669 |