ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से रौंदा, जडेजा ने झटके 5 विकेट - विराट कोहली का 35वां बर्थडे

IND vs SA LIVE Updates
भारत बनाम साउथ अफ्रीका लाइव अपडेट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 8:53 PM IST

20:31 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 243 रनों से जीता मैच

भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों की पारी खेली. 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 27.1 ओवर में मात्र 83 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और 243 रनों से हार गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. भारत की वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार 8वीं जीत है और टीम इंडिया टूर्मानेंट में अभी अजेय है.

20:27 November 05

IND vs SA LIVE Updates: 27वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा

भारत के स्टाक स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर खुद कैच पकड़कर कगिसो रबाड़ा (6) को पवेलियन की राह दिखाई. 27 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (83/9)

20:24 November 05

IND vs SA LIVE Updates: 26वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगा 8वां झटका

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 26वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को जानसन (14) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. 26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (79/8)

20:00 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा सातंवा झटका

रविंद्र जडेजा ने केशव महाराज को 7 रन पर आउट कर भारत को 7वां विकेट दिलाया है.

19:59 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका

साउथ अफ्रीका को डेविड मिलर के रूप में छठा झटका लगा. जडेजा ने मिलर को 11 रनों पर आउट कर दिया.

19:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा पांचवा झटका

मोहम्मद शमी ने रासी वान डेर डुसेन को 13 रन पर आउट कर भारत को पांचवी विकेट दिलाई.

19:28 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

रविंद्र जेडजा ने हेनरिक क्लासेन का शिकार कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. हेनरिक क्लासेन को जडेजा ने 1 रन के स्कोर पर पवेलिन भेजा.

19:23 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

मोहम्मद शमी ने एडेन मार्कराम को राहुल के हाथों कैट आउट कराकर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया.

19:07 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका टेम्बा बावुमा के रूप में लगा है. रविंद्र जडेजा ने आते ही टेम्बा बावुमा को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

18:37 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

क्विंटन डी कॉक के रूप में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में ही क्विंटन डी कॉक को 5 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

18:28 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 2 रन

साउथ अफ्रीका की ओर से भारत से मिले 327 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की. इसके साथ ही भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला. इस ओवर में बुमराह ने केवल 2 रन दिए.

17:56 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने बनाए 326 रन, विराट कोहली ने ठोका 49वां शतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए लिए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 50 ओवर में 327 रनों की जरूरत है. इस मैच में विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाए. उन्होंने 121 गेंदों में 10 चौकों के साथ 101 रनों की पारी खेली.

विराट कोहली के अलावा भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 77 रनों का पारी खेली. तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 40 रन बनाए. अंत में रविंद्र जडेजा ने भी बल्ले से रन बनाए उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के साथ 29 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन, तबरेज शम्शी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

17:39 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट कोहली ने जड़ा 49वां शतक

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीक के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगा दिया है. ये शतक उनके 35वें बर्थडे के दिन आया है. ये विराट कोहली के विश्व कप 2023 का दूसरा शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में लगाए गए सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली है. अब विराट कोहली इसी के साथ संयुक्त रूप में वनडे क्रिकेट में सचिन के साथ दुनियां के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

17:34 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा पांचवा झटका

भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवा झटका लगा है. सूर्या 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए

17:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 46 ओवर में बनाए 285 रन

भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए लिए हैं.

17:15 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने गंवाया चौथा विकेट

केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके साथ ही भारत को चौथा झटका लग गया है. टीम इंडिया 42 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बना चुकी है.

17:04 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 40 ओवर में बनाए 239 रन

भारत की टीम ने विराट कोहली के 75 रन और केएल राहुल के 7 रनों की बदौलत 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं.

16:43 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा है. अय्यर 86 गेदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने मार्करम के हाथों कैच आउट कराया.

16:39 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 35 ओवर में बनाए 222 रन

भारत ने विराट कोहली (67) और श्रेयस अय्यर (73) की धमाकेदार शुरुआत के बाद 35 ओवर 2 विकेट खोकर 222 रन पूरे कर लिए हैं.

16:13 November 05

IND vs SA LIVE Updates: श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

15:26 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने 67 गेंदों में 5 चौकों के साथ 50 रन पूरे किए. ये उनके वनडे करियर का 71वां अर्धशतक है.

14:52 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम ने 11वें ओवर में शुभमन गिल के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. गिल 23 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

14:48 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 10 ओवर में पूरे किए 91 रन

भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर अपने 90 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय भारत के लिए विराट कोहली (18) और शुभमन गिल (23) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

14:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: मैदान पर उतरे बर्थडे बॉय विराट - फैंस ने किया जोरदार स्वागत

विराट कोहली रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर आए हैं. विराट का आज 35वां जन्मदिन हैं.

14:31 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. रोहित 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कैगिसो रबाडा ने रोहित को टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया

14:25 November 05

IND vs SA LIVE Updates: 5 ओवर में भारत ने पार किया 50 का आंकड़ा

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (34) और शुभमन गिल (12) की धमाकेदार शुरुआत के बाद 4.3 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं.

14:18 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने तीन ओवर में बनाए 35 रन

रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (12) की ताबड़तोड़ शुरुआत के चलते भारत ने 3 ओवर में 35 रन नबा लिए हैं.

14:00 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 5 रन

भारतीय टीम की पारी शुरू हो चकुी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी पहला ओवर डाल रहे हैं. उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए. रोहित शर्मा ने उन्हें ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स के उपर से चौका लगाया.

13:41 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, तबरेज शम्शी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

13:40 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

13:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: रोहित शर्मा ने जीता टॉस - भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. रोहित ने टीम में कोई चेंज नहीं किया है टीम पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है. उन्होंने तबरेज शम्शी को टीम में जगह दी है.

12:02 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

भारत- साउथ फ्रीका बे बीच हुए कुल मैच - 90

भारत ने जीते - 37 मैच

साउथ अफ्रीका ने जीते - 50 मैच

बेनतीजा रहे - 3 मैच

12:01 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट को बर्थडे की बीसीसीआई ने दी बधाई

  • 514 intl. matches & counting 🙌
    26,209 intl. runs & counting 👑

    2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆

    Here's wishing Virat Kohli - Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters - a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5

    — BCCI (@BCCI) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विराट कोहली का जन्मदिन जहां ईडन गार्डन्स पर धूमधाम से मनाया जाने वाला है तो वहीं, बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विराट कोहली को बधाई दी है.

11:58 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट कोहली मना रहे हैं आज अपना 35 वां बर्थडे

  • 🚨 Contest Alert - 2 K 🚨

    Guess Virat Kohli score along with number of balls he will face

    RULES
    - Like and Retweet
    - Must be my Follower
    - Use #INDvsSA

    If multiple winner then amount gets divided pic.twitter.com/fh7QvgAdWR

    — ICT Fan (@Delphy06) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है. उनका ये बर्थडे आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मनाया जाने वाला है. उनके इस जन्मदिन के लिए इनिंग्स ब्रेक के दौरान खास तैयारियां की गई हैं. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका मैच के लिए आने वाले दर्शकों को कोहली के पोस्ट भी दिए जा रहे हैं.

11:32 November 05

World Cup 2023 37th Match IND vs SA LIVE Updates: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 का लक्ष्य

कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच दोपहर दो बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं. ऐसे में ये मैच दोनों के लिए सेमीफाइनल की तैयारी की तरह होने वाला है.

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 90 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 37 मैचों में जीत मिली है जबकि साउथ अफ्रीका ने 50 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते है. इन दोनों के बीच 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है.

20:31 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 243 रनों से जीता मैच

भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों की पारी खेली. 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 27.1 ओवर में मात्र 83 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. और 243 रनों से हार गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. भारत की वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार 8वीं जीत है और टीम इंडिया टूर्मानेंट में अभी अजेय है.

20:27 November 05

IND vs SA LIVE Updates: 27वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा

भारत के स्टाक स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर खुद कैच पकड़कर कगिसो रबाड़ा (6) को पवेलियन की राह दिखाई. 27 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (83/9)

20:24 November 05

IND vs SA LIVE Updates: 26वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगा 8वां झटका

भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 26वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को जानसन (14) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. 26 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर (79/8)

20:00 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा सातंवा झटका

रविंद्र जडेजा ने केशव महाराज को 7 रन पर आउट कर भारत को 7वां विकेट दिलाया है.

19:59 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका

साउथ अफ्रीका को डेविड मिलर के रूप में छठा झटका लगा. जडेजा ने मिलर को 11 रनों पर आउट कर दिया.

19:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा पांचवा झटका

मोहम्मद शमी ने रासी वान डेर डुसेन को 13 रन पर आउट कर भारत को पांचवी विकेट दिलाई.

19:28 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

रविंद्र जेडजा ने हेनरिक क्लासेन का शिकार कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. हेनरिक क्लासेन को जडेजा ने 1 रन के स्कोर पर पवेलिन भेजा.

19:23 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

मोहम्मद शमी ने एडेन मार्कराम को राहुल के हाथों कैट आउट कराकर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया.

19:07 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका टेम्बा बावुमा के रूप में लगा है. रविंद्र जडेजा ने आते ही टेम्बा बावुमा को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

18:37 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

क्विंटन डी कॉक के रूप में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में ही क्विंटन डी कॉक को 5 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

18:28 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 2 रन

साउथ अफ्रीका की ओर से भारत से मिले 327 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की. इसके साथ ही भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला. इस ओवर में बुमराह ने केवल 2 रन दिए.

17:56 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने बनाए 326 रन, विराट कोहली ने ठोका 49वां शतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए लिए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 50 ओवर में 327 रनों की जरूरत है. इस मैच में विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाए. उन्होंने 121 गेंदों में 10 चौकों के साथ 101 रनों की पारी खेली.

विराट कोहली के अलावा भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 77 रनों का पारी खेली. तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 40 रन बनाए. अंत में रविंद्र जडेजा ने भी बल्ले से रन बनाए उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के साथ 29 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन, तबरेज शम्शी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

17:39 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट कोहली ने जड़ा 49वां शतक

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीक के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगा दिया है. ये शतक उनके 35वें बर्थडे के दिन आया है. ये विराट कोहली के विश्व कप 2023 का दूसरा शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में लगाए गए सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली है. अब विराट कोहली इसी के साथ संयुक्त रूप में वनडे क्रिकेट में सचिन के साथ दुनियां के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

17:34 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा पांचवा झटका

भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवा झटका लगा है. सूर्या 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए

17:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 46 ओवर में बनाए 285 रन

भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए लिए हैं.

17:15 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने गंवाया चौथा विकेट

केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके साथ ही भारत को चौथा झटका लग गया है. टीम इंडिया 42 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बना चुकी है.

17:04 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 40 ओवर में बनाए 239 रन

भारत की टीम ने विराट कोहली के 75 रन और केएल राहुल के 7 रनों की बदौलत 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं.

16:43 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा है. अय्यर 86 गेदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने मार्करम के हाथों कैच आउट कराया.

16:39 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 35 ओवर में बनाए 222 रन

भारत ने विराट कोहली (67) और श्रेयस अय्यर (73) की धमाकेदार शुरुआत के बाद 35 ओवर 2 विकेट खोकर 222 रन पूरे कर लिए हैं.

16:13 November 05

IND vs SA LIVE Updates: श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

15:26 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने 67 गेंदों में 5 चौकों के साथ 50 रन पूरे किए. ये उनके वनडे करियर का 71वां अर्धशतक है.

14:52 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम ने 11वें ओवर में शुभमन गिल के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. गिल 23 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

14:48 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने 10 ओवर में पूरे किए 91 रन

भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर अपने 90 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय भारत के लिए विराट कोहली (18) और शुभमन गिल (23) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

14:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: मैदान पर उतरे बर्थडे बॉय विराट - फैंस ने किया जोरदार स्वागत

विराट कोहली रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर आए हैं. विराट का आज 35वां जन्मदिन हैं.

14:31 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. रोहित 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कैगिसो रबाडा ने रोहित को टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया

14:25 November 05

IND vs SA LIVE Updates: 5 ओवर में भारत ने पार किया 50 का आंकड़ा

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (34) और शुभमन गिल (12) की धमाकेदार शुरुआत के बाद 4.3 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं.

14:18 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत ने तीन ओवर में बनाए 35 रन

रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (12) की ताबड़तोड़ शुरुआत के चलते भारत ने 3 ओवर में 35 रन नबा लिए हैं.

14:00 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 5 रन

भारतीय टीम की पारी शुरू हो चकुी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी पहला ओवर डाल रहे हैं. उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए. रोहित शर्मा ने उन्हें ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स के उपर से चौका लगाया.

13:41 November 05

IND vs SA LIVE Updates: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, तबरेज शम्शी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

13:40 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

13:33 November 05

IND vs SA LIVE Updates: रोहित शर्मा ने जीता टॉस - भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. रोहित ने टीम में कोई चेंज नहीं किया है टीम पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है. उन्होंने तबरेज शम्शी को टीम में जगह दी है.

12:02 November 05

IND vs SA LIVE Updates: भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

भारत- साउथ फ्रीका बे बीच हुए कुल मैच - 90

भारत ने जीते - 37 मैच

साउथ अफ्रीका ने जीते - 50 मैच

बेनतीजा रहे - 3 मैच

12:01 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट को बर्थडे की बीसीसीआई ने दी बधाई

  • 514 intl. matches & counting 🙌
    26,209 intl. runs & counting 👑

    2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆

    Here's wishing Virat Kohli - Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters - a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5

    — BCCI (@BCCI) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विराट कोहली का जन्मदिन जहां ईडन गार्डन्स पर धूमधाम से मनाया जाने वाला है तो वहीं, बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विराट कोहली को बधाई दी है.

11:58 November 05

IND vs SA LIVE Updates: विराट कोहली मना रहे हैं आज अपना 35 वां बर्थडे

  • 🚨 Contest Alert - 2 K 🚨

    Guess Virat Kohli score along with number of balls he will face

    RULES
    - Like and Retweet
    - Must be my Follower
    - Use #INDvsSA

    If multiple winner then amount gets divided pic.twitter.com/fh7QvgAdWR

    — ICT Fan (@Delphy06) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है. उनका ये बर्थडे आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मनाया जाने वाला है. उनके इस जन्मदिन के लिए इनिंग्स ब्रेक के दौरान खास तैयारियां की गई हैं. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका मैच के लिए आने वाले दर्शकों को कोहली के पोस्ट भी दिए जा रहे हैं.

11:32 November 05

World Cup 2023 37th Match IND vs SA LIVE Updates: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 का लक्ष्य

कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच दोपहर दो बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं. ऐसे में ये मैच दोनों के लिए सेमीफाइनल की तैयारी की तरह होने वाला है.

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 90 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 37 मैचों में जीत मिली है जबकि साउथ अफ्रीका ने 50 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते है. इन दोनों के बीच 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.