धर्मशाला : आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल दी है. कोहली ने इस मैच में मुश्किल वक्त में भारत की पारी को संभाला. विराट जब क्रीज पर आए तब रोहित शर्मा 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. कोहली के आने के बाद शुभमन गिल भी 26 रन के निजी स्कोर पर डग आउट लौट गए.
विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक
कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली ने 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. ये विराट का 69 वां वनडे अर्धशतक है. जबकि विश्व कप 2023 में ये उनका तीसरा अर्धशतक है. वो बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए 103 रनों की शतकीय पारी खेली है.
-
Continuing where he left from in Pune 👌👌
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Another half-century for Virat Kohli 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/oTslUKtU0a
">Continuing where he left from in Pune 👌👌
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
Another half-century for Virat Kohli 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/oTslUKtU0aContinuing where he left from in Pune 👌👌
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
Another half-century for Virat Kohli 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/oTslUKtU0a
इस मैच में भारत की जीत की सारी उम्मीदें अब विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. वो न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के आखिरी मैन बल्लेबाज बचे हैं. भारतीय टीम अब तक 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 223 रन बना चुकी है. विराट इस समय 76 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 71 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को जीत के लिए अंतिम 6 ओवर में 29 रनों की जरूरत हैं. इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा 35 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन बनाकर विराट कोहली का साथ दे रहे हैं. ये मैच इस समय रोमांचका मोड़ पर आ चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">