नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच में धर्मशाला में खेला जाने वाला है. ये मैच रविवार यानि 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस विश्व कप में रोहित शर्मा की टीम इंडिया और गत उप विजेता न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद हैं. भारत और न्यूजीलैंड की टीम लगातार अपने 4 मैच जीत चुकी है अब इनमे से कोई एक टीम जीत का पंजा लगाएगी तो किसी एक का विजय अभियान रुक जागएगा.
हार्दिक का ना होनो टीम के लिए नुकसानदायक
इस मैच में टीम इंडिया के पासे एक डिसएडवांटेज हैं. टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में चोटिल होकर न्यजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. हार्दिक के बाहर होने के बाद टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है. हार्दिक टीम में एक फिनिशर और तेज गेंदबाजी दोनों का रोल निभाते हैं. अब उनके टीम में ना होने से टीम की लॉअर ऑर्डर और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने हार्दिक की जगह टीम में किसको लिया जाए ये एक बड़ा सवाल होगा.
-
Mohammed Shami and Suryakumar Yadav are likely to replace Hardik Pandya and Shardul Thakur in the match against New Zealand tommorow. (To PTI) pic.twitter.com/4SzVevk2kQ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mohammed Shami and Suryakumar Yadav are likely to replace Hardik Pandya and Shardul Thakur in the match against New Zealand tommorow. (To PTI) pic.twitter.com/4SzVevk2kQ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 21, 2023Mohammed Shami and Suryakumar Yadav are likely to replace Hardik Pandya and Shardul Thakur in the match against New Zealand tommorow. (To PTI) pic.twitter.com/4SzVevk2kQ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 21, 2023
हार्दिक के बाहर होन से इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
टीम इंडिया अगर हार्दिक की जगह इशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से एक को प्लेइंग 11 में लेगी तो बल्लेबाजी होगी लेकिन गेंदबाजी कमजोर हो जाएगी. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी प्लेइंग 11 में मौका दिया तो बल्लेबाजी कमजोर नजर आएगी और रविंद्र जडेजा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी कोट के पूरे 10 ओवर डालने पड़ेगे. इसके अलावा टीम 2 बदलाव कर काफी मजबूत नजर आएगी.
हार्दिक का ने होने पर टीम में एक फिनिशर की कमी हो गई है. इस रोल के लिए टीम में टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव भी मौजूद हैं. अब बैंच स्ट्रेथ को अब तक मजबूती दे रहे थे. अब हार्दिक की जगह उनको टीम में जगह देकर एक फिनिशर की कमी पूरी की जा सकती है. इसके अलावा हार्दिक गेंद से भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं. ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर गेंदबाजी में हार्दिक की कमी जो खलने वाली है उसे पूरा किया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद उनकी कमी मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव मिलकर पूरी करेंगे. हार्दिक के न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर होने से एक 1 जगह खाली हुई हैं ऐसे में 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कैसे किया जा सकता है. तो उसके लिए टीम में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खेल रहे शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठाया जा सकता है. शार्दुल के बाहर होने से ना टीम की गेंदबाजी कमजोर होगी ना ही बल्लेबाजी क्योंकि मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव दोनों मिलकर वो कमी पूरी कर सकते हैं.
टीम इंडिया अगर हार्दिक की जगह इशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से एक को प्लेइंग 11 में लेगी तो बल्लेबाजी होगी लेकिन गेंदबाजी कमजोर हो जाएगी. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी प्लेइंग 11 में मौका दिया तो बल्लेबाजी कमजोर नजर आएगी और रविंद्र जडेजा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी कोट के पूरे 10 ओवर डालने पड़ेगे. इसके अलावा टीम 2 बदलाव कर काफी मजबूत नजर आएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">