धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश): धर्मशाला स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है. इस धमाकेदार मैच का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस मैच में रोहित शर्मा और उनकी टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास बदलने और पुराने रिकॉर्ड्स को सुधारने का मौका होगा. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार 20 साल पहले 2003 वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में जीत दर्ज की थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में मुकाबला नहीं हुआ था. वहीं 2019 में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर बारिश से प्रभावित रोमांचक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
-
Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ दोनों टीमें नंबर 1 और 2 पर मौजूद हैं. भारत की टीम रन रेट में न्यूजीलैंड से पीछे हैं और नंबर 2 पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड की टीम कागजों पर भारत से 5-3 से आगे है. विश्व कप 2023 में भारत अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव से भरे मैच में जीता था. भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इस मैच में उतरने वाली है. हार्दिक गेंद और बल्ले के साथ टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. भारत को हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी. तो वहीं न्यूजीलैंड को अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी.
हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. धर्मशाला की विकेट तेज गति के गेंदबाजों को मदद करती है. ऐसे में यहां बीच के ओवर्स में हार्दिक घातक साबित हो सकते थे लेकिन अब हार्दिक पंड्या के स्थान पर रोहित के लिए मोहम्मद शमी और सूर्य कुमार यादव में से किसी एक को चुनना मुश्किल होगा.
धर्मशाला पहड़ो के लिए जाना जाता है और यहां पर बर्फ से पहाड़ ढके रहते हैं. ऐसे में धर्मशाला में दूसरी पारी में लाइट्स चालू होने के समय ओस पड़ सकती है. यहां पर ओस का पड़ना भारत के लिए खरतनाक हो सकता है. ऐसे में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. रोहित टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.
धर्मशाला में पड़ने वाली ओस को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले दिन में कहा था कि, 'धर्मशाला में ओस मैच में बड़ा असर डाल सकती है. कल शाम 5 बजे यहां कुछ ओस पड़ने लगी थी. हम आज और कल देखने के बाद गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने पर निर्णय लेंगे. ओस एक प्वाइंट पर बड़ा रोल निभाएगी इसलिए हम जितना संभव हो सके इससे निपटने की कोशिश करेंगे'.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. उनके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा को दूसरे छोर पर शुबमन गिल के रूप में एक मजबूत साथी मिल गया है. ऐसे में वो खुलकर आक्रामक बल्लेबाज कर पा रहे हैं और भारतीय पारी को शानदार शुरुआत दे रहे हैं. तो विराट कोहली मजबूत बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए हैं. केएल राहुल ने भी शांत स्वभाव दिखाया है और बल्ले से खूब रन उगले हैं. राहुल भारत के मध्यक्रम को भी मजबूती प्रदान करते हैं. इन तीनों की तिकड़ी न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकती है.
भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, और मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें होंगी. धर्मशाला की पिच सपाट है और यहां रन भी बनते हैं लेकिन उसके अलावा यहां पर गेंद स्विंग भी होती है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास पूरा मौका होगा की वो गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. वहीं फील्डिंग के मामले में केएल राहुल और रवीन्द्र जड़ेजा जैसे बेहतरी और निडर फील्डर मौजूद हैं.
टॉम लैथम ने इस बात पर जोर दिया है कि उनकी टीम इन परिस्थितियों में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके खिलाड़ी तेज पिचों के अनुकूलन ढलने के लिए पूरी तरह तैयार है. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी जैसे तेज गेंदबाज अब चयन के लिए उपलब्ध हैं और एक मिचेल सेंटनर भारतीय पिचों पर अपनी गेंदों को घुमा रहे हैं. ऐसे में भाग्य इस मैच में किसका साथ देता है ये देखना दिलचस्प होगा. यहां मैच देखने में फैंस को मजा आएगा. यहां का तापमान 16 से 17 डिग्री तक रहने वाला है. ऐसे में सर्दी में भी खिलाड़ियों का खेल फैंस में गर्मी भर देगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">