ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 IND vs BAN: हार्दिक चोटिल होकर लौटे मैदान से वापस, कोहली ने पूरा किया उनका ओवर

हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई है. उन्हें ये चोट विश्व कप 2023 के 17वें मैच में लगी है, जहां टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश के साथ हो रहा है. इस मैच में विराट कोहली ने हार्दिक की जगह पर गेंदबाजी की. कोहली को गेंदबाजी करते हुए देख पुणे के फैंस खुशी से झूम उठे.

Hardik Pandya and Virat Kohli
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 4:32 PM IST

पुणे: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने लिटन दास को डाली और इस गेंद पर उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाया औऱ हार्दिक ने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की और उनका पैर इस दौरान मुड़ गया.

हार्दिक को गेंदबाजी के दौरान लगी चोट
इसके बाद हार्दिक को मैदान पर आकर फिजियो ने इलाज दिया और वो दोबारा गेंद डालने के लिए खड़े भी हुए लेकिन वो दौड़ नहीं लगा पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए. वो लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर हो गए. इसके बाद हार्दिक के बचे हुए ओवर की बाकी की तीन गेंद विराट कोहली ने डाली. वहीं हार्दिक की जगह पर मैदान पर सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करने के लिए आए हैं. हार्दिक मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए दोबारा आएंगे या नहीं ये कंफॉर्म नहीं हैं. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं आई हैं.

विराट कोहली ने की गेंदबाजी
हार्दिक के मैदान से जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद सौंपी. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक के ओवर की बची हुई बाकी 3 बॉल डाली. इस दौरान उन्होंने केवल 2 रन दिए हैं. विराट कोहली आमूमन गेंदबाजी नहीं करते हैं. ऐसे में जब पुणे के मैदान पर कोहली गेंदबाजी करने के लिए आए तो फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था. विराट को गेंदबाजी करते हुए देखना भारतीय फैंस के लिए मजेदार अनुभव था.

विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि जब टीम को जरूरत होगी तो वो और विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं. रोहित बांगलादेश के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में गेंदबाजी भी करते दिखे थ और अब विराट कोहील ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की है. इस समय बांग्लादेश ने 15 ओवर में 94 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने इन दो टीमों के लेकर खोला बड़ा राज, शाकिब के बारे में भी बोली अहम बात

पुणे: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने लिटन दास को डाली और इस गेंद पर उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाया औऱ हार्दिक ने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की और उनका पैर इस दौरान मुड़ गया.

हार्दिक को गेंदबाजी के दौरान लगी चोट
इसके बाद हार्दिक को मैदान पर आकर फिजियो ने इलाज दिया और वो दोबारा गेंद डालने के लिए खड़े भी हुए लेकिन वो दौड़ नहीं लगा पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए. वो लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर हो गए. इसके बाद हार्दिक के बचे हुए ओवर की बाकी की तीन गेंद विराट कोहली ने डाली. वहीं हार्दिक की जगह पर मैदान पर सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करने के लिए आए हैं. हार्दिक मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए दोबारा आएंगे या नहीं ये कंफॉर्म नहीं हैं. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं आई हैं.

विराट कोहली ने की गेंदबाजी
हार्दिक के मैदान से जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद सौंपी. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक के ओवर की बची हुई बाकी 3 बॉल डाली. इस दौरान उन्होंने केवल 2 रन दिए हैं. विराट कोहली आमूमन गेंदबाजी नहीं करते हैं. ऐसे में जब पुणे के मैदान पर कोहली गेंदबाजी करने के लिए आए तो फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था. विराट को गेंदबाजी करते हुए देखना भारतीय फैंस के लिए मजेदार अनुभव था.

विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि जब टीम को जरूरत होगी तो वो और विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं. रोहित बांगलादेश के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में गेंदबाजी भी करते दिखे थ और अब विराट कोहील ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की है. इस समय बांग्लादेश ने 15 ओवर में 94 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने इन दो टीमों के लेकर खोला बड़ा राज, शाकिब के बारे में भी बोली अहम बात
Last Updated : Oct 19, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.