ETV Bharat / sports

ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: नयन मोंगिया ने ईशान किशन को बताया विकेटकीपिंग की पहली पसंद, पाक मैच को लेकर दी टीम को अहम सलाह

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने ईटीवी भारत के साथ आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 को लेकर खास बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने ईशान किशन और केएल राहुल को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया है कि टीम में विकेटकीपर के तौर पर किसे नजर आना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने भारत-पाक मैच के बारे में भी बात की है.

Nayan Mongia
नयन मोंगिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 10:09 PM IST

अहमदाबाद: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 की 5 अक्टूबर से शुरुआत होने वाली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. टीम इंडिया अपने घर में ये विश्व कप खेल रही है ऐसे में उसे ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मेन इन ब्लू से भारतीय फैंस भी काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. इस टीम ने 2011 में अपने घर में खेल गए विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा किया था. अब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा की टीम अपने घरेलू मैदानों पर विश्व कप खेलने जा रही है.

विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर कई तरह की बातें हो रहीं हैं. इस टीम में केएल राहुल विकेटकीपर के रोल में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही टीम में ईशान किशन को भी मौका मिला है. किशन भी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. ईशान इंडियन टीम में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. नयन मोंगिया ने ईटीवी भारत से एक खास बातचीत करते हुए विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए ईशान किशन का समर्थन किया है. नयन चाहते हैं कि टीम इंडिया के लिए केएल राहुल की जगह ईशान किशन विकेटकीपिंग करें.

इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के लिए सलाह देते हुए कहा है कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और फैंस की उम्मीदों का कोई दबाव अपने ऊपर डालना नहीं चाहिए. इसके अलावा उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी टीम इंडिया को अहम सलाह दी है.

ईशान किशन
ईशान किशन

मेरी पहली पसंद होंगे ईशान - नयन मोंगिया
नयन मोंगिया ने कहा कि, 'टीम इंडिया के पास एक नियमित विकेटकीपर होना चाहिए. मैं इस रोल के लिए ईशान किशन को पहली पसंद मानता हूं. ईशान के विकेटकीपर होने से गेंदबाजों को आत्मविश्वास मिलेगा. इसके साथ ही ईशान बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. ईशान और राहुल के प्लेइंग 11 में होने से टीम को संकट के समय में मदद मिलेगी'.

मोंगिया ने आगे कहा कि, 'इस विश्व कप में हर किसी को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी. भारत की टीम में आक्रामक बल्लेबाज, बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ-साथ क्वालिटी गेंदबाज भी मौजूद हैं. टीम इंडिया को सिर्फ अपने गेम पर फोकस करना चाहिए. उन्हें अपने ऊपर उम्मीदों का दबाव नहीं डालना चाहिए. टीम काफी मजबूत है और हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखती है.

नयन मोंगिया ने टीम इंडिाय के विश्व कप जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि, 'टीम मौजूदा संस्करण में विश्व कप का सूखा खत्म कर सकती है. भारत अपने घरेलू मैदानों पर, अपने घरेलू दर्शकों के बीच मैच खेल रहा है. ये उनके पक्ष में होगा और टीम के पास विश्व कप जीतने का बेहतरीन मौका है. मोगिया ने भारत को 2011 के बाद एक बार फिर विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना है'.

भारत-पाक मैच पर बोली बड़ी बात
नयन मोंगिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि, 'फैंस इस मैच को किसी जंग की तरह ना लें, वो इस मैच को एक नोर्मल मैच की तरह लें. ये समझ के कि ये टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह ही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पास दो मैचों के बीच के लिए आराम करने के लिए पूरा समय होगा ऐसे में उन्हें थकान होने की कोई भी उम्मीद नहीं हैं.

मोंगिया ने भारत की स्पिन गेंदबाजी के कॉम्बिनेशन बारे में बात करते हुए कहा हैं कि, 'भारत का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है. ये कॉम्बिनेशन टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा देश के लिए मजबूत तिकड़ी साबित होंगे और भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं'.

नयन मोंगिया
नयन मोंगिया

नयन मोंगिया ने भारत के लिए 140 वनडे मैच खेले हैं. 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने 96 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ भारत के लिए 1272 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.2 का रहा है. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 110 कैच, 11 रन आउट और 44 स्टंपिंग की हैं. वो टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका में नजर आते थे.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मचाएगी धमाल, जानिए क्या है टीम की ताकत और कमजोरी

अहमदाबाद: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 की 5 अक्टूबर से शुरुआत होने वाली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. टीम इंडिया अपने घर में ये विश्व कप खेल रही है ऐसे में उसे ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मेन इन ब्लू से भारतीय फैंस भी काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. इस टीम ने 2011 में अपने घर में खेल गए विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा किया था. अब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा की टीम अपने घरेलू मैदानों पर विश्व कप खेलने जा रही है.

विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर कई तरह की बातें हो रहीं हैं. इस टीम में केएल राहुल विकेटकीपर के रोल में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही टीम में ईशान किशन को भी मौका मिला है. किशन भी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. ईशान इंडियन टीम में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. नयन मोंगिया ने ईटीवी भारत से एक खास बातचीत करते हुए विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए ईशान किशन का समर्थन किया है. नयन चाहते हैं कि टीम इंडिया के लिए केएल राहुल की जगह ईशान किशन विकेटकीपिंग करें.

इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के लिए सलाह देते हुए कहा है कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और फैंस की उम्मीदों का कोई दबाव अपने ऊपर डालना नहीं चाहिए. इसके अलावा उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी टीम इंडिया को अहम सलाह दी है.

ईशान किशन
ईशान किशन

मेरी पहली पसंद होंगे ईशान - नयन मोंगिया
नयन मोंगिया ने कहा कि, 'टीम इंडिया के पास एक नियमित विकेटकीपर होना चाहिए. मैं इस रोल के लिए ईशान किशन को पहली पसंद मानता हूं. ईशान के विकेटकीपर होने से गेंदबाजों को आत्मविश्वास मिलेगा. इसके साथ ही ईशान बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. ईशान और राहुल के प्लेइंग 11 में होने से टीम को संकट के समय में मदद मिलेगी'.

मोंगिया ने आगे कहा कि, 'इस विश्व कप में हर किसी को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी. भारत की टीम में आक्रामक बल्लेबाज, बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ-साथ क्वालिटी गेंदबाज भी मौजूद हैं. टीम इंडिया को सिर्फ अपने गेम पर फोकस करना चाहिए. उन्हें अपने ऊपर उम्मीदों का दबाव नहीं डालना चाहिए. टीम काफी मजबूत है और हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखती है.

नयन मोंगिया ने टीम इंडिाय के विश्व कप जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि, 'टीम मौजूदा संस्करण में विश्व कप का सूखा खत्म कर सकती है. भारत अपने घरेलू मैदानों पर, अपने घरेलू दर्शकों के बीच मैच खेल रहा है. ये उनके पक्ष में होगा और टीम के पास विश्व कप जीतने का बेहतरीन मौका है. मोगिया ने भारत को 2011 के बाद एक बार फिर विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना है'.

भारत-पाक मैच पर बोली बड़ी बात
नयन मोंगिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि, 'फैंस इस मैच को किसी जंग की तरह ना लें, वो इस मैच को एक नोर्मल मैच की तरह लें. ये समझ के कि ये टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह ही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पास दो मैचों के बीच के लिए आराम करने के लिए पूरा समय होगा ऐसे में उन्हें थकान होने की कोई भी उम्मीद नहीं हैं.

मोंगिया ने भारत की स्पिन गेंदबाजी के कॉम्बिनेशन बारे में बात करते हुए कहा हैं कि, 'भारत का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है. ये कॉम्बिनेशन टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा देश के लिए मजबूत तिकड़ी साबित होंगे और भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं'.

नयन मोंगिया
नयन मोंगिया

नयन मोंगिया ने भारत के लिए 140 वनडे मैच खेले हैं. 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने 96 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ भारत के लिए 1272 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.2 का रहा है. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 110 कैच, 11 रन आउट और 44 स्टंपिंग की हैं. वो टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका में नजर आते थे.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मचाएगी धमाल, जानिए क्या है टीम की ताकत और कमजोरी
Last Updated : Oct 3, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.