हैदराबाद : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. इस विश्व कप के लिए गत चैंपियन इंग्लैंड को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इंग्लैंड की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए विश्व कप 2023 में उतरेंगी. उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि घरेलू धरती पर 2019 का खिताब जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी लेकिन भारत में 2023 विश्व कप जीतना उससे बड़ी उपलब्धि होने वाली है. इस दौरान उन्होंन कप्तान जोस बटलर के बारे में भी बात की है और टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है.
जोस में अद्भूत क्षमता
मोर्गन ने कहा, '2015 और 2019 के बीच हमारा एकमात्र ध्यान घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप जीतने की कोशिश पर था. इस बात पर स्पष्ट जोर दिया गया कि आने वाले सालों में आपके पास अच्छे खिलाड़ी उपलब्ध हो. बटलर एक ऐसे कप्तान हैं जो चीजों को अपने तरीके से करते हैं. जोस की निर्णय लेने की क्षमता उतनी ही अच्छी है जितनी दबाव में किसी और की होती है'.
मार्गन की कप्तानी में टीम बनी थी विश्व चैंपियन
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड जिसने मोर्गन के नेतृत्व में 2019 का खिताब जीता था. भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ करने के लिए तैयार है. टीम के कप्तान जोस बटलर और मुख्य कोच मैथ्यू मॉट इस विश्व कप के लिए योजना बना रहे हैं, लेकिन अगर आप उनसे पूछें तो वे शायद कहेंगे कि यह अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है. टीम में काफी बदलाव आया है जबकि जेसन रॉय को देर से बाहर करने और हैरी ब्रूक को शामिल करने से टीम पर सवालिया निशान लग गए थे.
विश्व कप 2023 का ओपनिंग मैच 2019 की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. इस विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम को विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है.