ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बोले- यह प्रदर्शन 'चोकर्स' जैसा नहीं

author img

By PTI

Published : Nov 17, 2023, 12:41 PM IST

Rob Walter after loss in Semi-Final : वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा है कि प्रोटियाज का इस मैच में प्रदर्शन चोकर्स जैसा नहीं था.

south africa cricket team
दक्षिण अफ्रीका की टीम

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका को वनडे विश्व कप के नॉकआउट चरण में फिर से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर 'चोकर्स' (बड़े मैचों के दबाव में बिखरने वाली टीम) जैसा शब्द फिट नहीं बैठता.

इस महामुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा.

वाल्टर ने 'चोकर्स' की अपनी परिभाषा बताते हुए कहा, 'मेरे लिए चोकर्स का मतलब उस मैच से है जिसे आप जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार जाते हो'.

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस मैच में हम शुरू से ही पीछे रहे थे. हमने वास्तव में वापसी की अच्छी कोशिश की और ऐसा स्कोर बनाया जिससे हम उन्हें चुनौती दे सकते थे'.

वाल्टर ने आगे कहा कि अगर उन्होंने 30 या 40 रन और बनाए होते तो मैच का परिणाम अलग होता.

उन्होंने कहा, 'हमने संघर्ष जारी रखा और मैच में वापसी की लेकिन निश्चित तौर पर आखिर में हम 30 या 40 रन पीछे रह गए. हमने हालांकि उन्हें आसानी से लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया और उनके सात विकेट लिए'.

वाल्टर ने कहा, 'इसलिए मेरे लिए यह प्रदर्शन चोकर्स के करीब भी नहीं था. यह टूर्नामेंट की दो अच्छी टीमों के बीच गंभीर मुकाबला था. सेमीफाइनल में हारना निराशाजनक है लेकिन हम इस टूर्नामेंट से कई सकारात्मक चीजों को लेकर स्वदेश लौटेंगे'.

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने केवल छह ओवर किए इसको लेकर वाल्टर ने खुलासा किया कि उनकी एड़ी में चोट लगी थी. उन्होंने कहा, 'रबाडा की एड़ी में चोट लगी थी इसलिए वह उतना योगदान नहीं दे पाए जितनी उनसे उम्मीद की गई थी. उन्होंने चोट के बावजूद गेंदबाजी की लेकिन अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं दे पाए'.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका को वनडे विश्व कप के नॉकआउट चरण में फिर से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर 'चोकर्स' (बड़े मैचों के दबाव में बिखरने वाली टीम) जैसा शब्द फिट नहीं बैठता.

इस महामुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा.

वाल्टर ने 'चोकर्स' की अपनी परिभाषा बताते हुए कहा, 'मेरे लिए चोकर्स का मतलब उस मैच से है जिसे आप जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार जाते हो'.

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस मैच में हम शुरू से ही पीछे रहे थे. हमने वास्तव में वापसी की अच्छी कोशिश की और ऐसा स्कोर बनाया जिससे हम उन्हें चुनौती दे सकते थे'.

वाल्टर ने आगे कहा कि अगर उन्होंने 30 या 40 रन और बनाए होते तो मैच का परिणाम अलग होता.

उन्होंने कहा, 'हमने संघर्ष जारी रखा और मैच में वापसी की लेकिन निश्चित तौर पर आखिर में हम 30 या 40 रन पीछे रह गए. हमने हालांकि उन्हें आसानी से लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया और उनके सात विकेट लिए'.

वाल्टर ने कहा, 'इसलिए मेरे लिए यह प्रदर्शन चोकर्स के करीब भी नहीं था. यह टूर्नामेंट की दो अच्छी टीमों के बीच गंभीर मुकाबला था. सेमीफाइनल में हारना निराशाजनक है लेकिन हम इस टूर्नामेंट से कई सकारात्मक चीजों को लेकर स्वदेश लौटेंगे'.

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने केवल छह ओवर किए इसको लेकर वाल्टर ने खुलासा किया कि उनकी एड़ी में चोट लगी थी. उन्होंने कहा, 'रबाडा की एड़ी में चोट लगी थी इसलिए वह उतना योगदान नहीं दे पाए जितनी उनसे उम्मीद की गई थी. उन्होंने चोट के बावजूद गेंदबाजी की लेकिन अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं दे पाए'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.