ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 के स्कोर पर समेटा, स्टार्क-कमिंस ने झटके 3-3 विकेट - क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023 2nd Semi-Final : 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को महज 212 रन के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद का टिकट कटाने के लिए अब 213 रनों के आसान से लक्ष्य को हासिल करना है.

australia cricket team
ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 7:04 PM IST

कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी अटैक का दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज सामना नहीं कर सके.

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम की लाज बचा ली. वरना एक समय पर तो दक्षिण अफ्रीका की हालत पतली हो गई थी. मिलर ने जरूरत के समय पर वनडे का अपना 5वां शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.

हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस बड़े मैच में कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस बड़े मैच में दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भा पार नहीं कर पाए.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की ओर साउथ अफ्रीका को 212 के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट कटाने के लिए अब 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने पहले ओवर में ही अपने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर बावुमा (0) को विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआत से ही सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को हाथ खोलना का कोई मौका नहीं दिया. नतीजनन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 3 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस को अपना कैच दे बैठे. कमिंस ने एक शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पहले पावरप्ले (1-10 ओवर) के समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (18/2) था. कंगारू गेंदबाजों ने प्रोटियास बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा दिया. बाउंड्री मारकर दबाव हटाने के चक्कर में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंक दिए.

रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम भी कंगारु गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. डुसेन और मार्कराम ने क्रमश: 6 और 10 रन बनाए. एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11.5 ओवरों में (24/4) हो गया था. लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्कराम ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने निगाह जमाने के बाद बड़े शॉट भी लगाए और दक्षिण अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाया.

दोनों बल्लेबाजों के बीच 113 गेंद में 95 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचा रहे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पार्ट टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने 31वें ओवर की चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन (47 रन) को आउट इस साझेदारी की अंत किया. हेड रही नहीं रूके और उन्होंने इसी ओवर की 5वीं गेंद पर मार्को जानसन को गोल्डन डक पर आउट कर 30.5 ओवर में (119/6) कर दिया.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी अटैक का दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज सामना नहीं कर सके.

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम की लाज बचा ली. वरना एक समय पर तो दक्षिण अफ्रीका की हालत पतली हो गई थी. मिलर ने जरूरत के समय पर वनडे का अपना 5वां शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.

हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस बड़े मैच में कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस बड़े मैच में दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भा पार नहीं कर पाए.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की ओर साउथ अफ्रीका को 212 के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट कटाने के लिए अब 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने पहले ओवर में ही अपने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर बावुमा (0) को विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआत से ही सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को हाथ खोलना का कोई मौका नहीं दिया. नतीजनन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 3 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस को अपना कैच दे बैठे. कमिंस ने एक शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त किया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पहले पावरप्ले (1-10 ओवर) के समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (18/2) था. कंगारू गेंदबाजों ने प्रोटियास बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा दिया. बाउंड्री मारकर दबाव हटाने के चक्कर में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंक दिए.

रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम भी कंगारु गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. डुसेन और मार्कराम ने क्रमश: 6 और 10 रन बनाए. एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11.5 ओवरों में (24/4) हो गया था. लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्कराम ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने निगाह जमाने के बाद बड़े शॉट भी लगाए और दक्षिण अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाया.

दोनों बल्लेबाजों के बीच 113 गेंद में 95 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचा रहे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पार्ट टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने 31वें ओवर की चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन (47 रन) को आउट इस साझेदारी की अंत किया. हेड रही नहीं रूके और उन्होंने इसी ओवर की 5वीं गेंद पर मार्को जानसन को गोल्डन डक पर आउट कर 30.5 ओवर में (119/6) कर दिया.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.