ETV Bharat / sports

पडिकल का भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलने पर आश्चर्य नहीं : सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं होगा, यदि वो जल्द भारत के लिए किसी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए. उनके पास क्लास और क्षमता है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया."

Won't be surprised if Padikkal plays in all formats for India: Gavaskar
Won't be surprised if Padikkal plays in all formats for India: Gavaskar
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:41 PM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अगर भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलते हुए दिखाई देते हैं, तो वो आश्चर्यचकित नहीं होंगे.

पडिकल ने आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली. पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया.

Won't be surprised if Padikkal plays in all formats for India: Gavaskar
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा, "मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं होगा, यदि वो जल्द भारत के लिए किसी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए. उनके पास क्लास और क्षमता है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली. वो 50 ओवर क्रिकेट में भी रन बनाते हैं और शतक लगाते हैं. वो जल्द ही भारतीय टीम में आ जाते हैं तो इससे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा."

गावस्कर ने कहा कि कर्नाटक से आने वाले महान बल्लेबाजों की लंबी लाइन में पडिकल नवीनतम है, जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी शामिल हैं. हालांकि, गावस्कर ने कहा कि राहुल खुद पर उतना विश्वास नहीं करते जितना उन्हें करना चाहिए.

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अगर भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलते हुए दिखाई देते हैं, तो वो आश्चर्यचकित नहीं होंगे.

पडिकल ने आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली. पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया.

Won't be surprised if Padikkal plays in all formats for India: Gavaskar
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा, "मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं होगा, यदि वो जल्द भारत के लिए किसी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए. उनके पास क्लास और क्षमता है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली. वो 50 ओवर क्रिकेट में भी रन बनाते हैं और शतक लगाते हैं. वो जल्द ही भारतीय टीम में आ जाते हैं तो इससे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा."

गावस्कर ने कहा कि कर्नाटक से आने वाले महान बल्लेबाजों की लंबी लाइन में पडिकल नवीनतम है, जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी शामिल हैं. हालांकि, गावस्कर ने कहा कि राहुल खुद पर उतना विश्वास नहीं करते जितना उन्हें करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.