क्राइस्टचर्च: महिला वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 41.3 ओवर में महज 105 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इंग्लैंड की ओपनर डैनियली व्याट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. व्याट ने 11 चौकों की मदद से 68 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए. कप्तान हीथर नाइट ने 36 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की सलामी बल्लबाज नाहिदा खान को गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया.
-
A huge win for England as they beat Pakistan by nine wickets and boost their net run-rate 🔥#CWC22 pic.twitter.com/Mgpk5qcDMI
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A huge win for England as they beat Pakistan by nine wickets and boost their net run-rate 🔥#CWC22 pic.twitter.com/Mgpk5qcDMI
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 24, 2022A huge win for England as they beat Pakistan by nine wickets and boost their net run-rate 🔥#CWC22 pic.twitter.com/Mgpk5qcDMI
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 24, 2022
कप्तान बिस्माह महरूफ भी नौ रन पर ढेर हो गईं. पाकिस्तान की आधी टीम 58 रनों पर सिमट गई. अमीन ने 31 और सिदरा नवाज ने 23 रन बनाए और किसी तरह टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट और एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट झटके. केट क्रॉस और हीथर नाइट ने भी 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में
महज 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. टैमी ब्यूमॉन्ट को डायना बेग ने दो रन पर आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद डैनियली व्याट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. व्याट ने महज 68 गेंदों में 76 रन ठोके. वहीं हीथर नाइट ने 24 रनों की पारी खेली. वहीं, दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें: Moeen Ali got visa: भारत के लिए रवाना हुआ धोनी का सबसे बड़ा धुरंधर
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 107/1 (डैनी व्याट 76 नाबाद, हीथर नाइट 24 नाबाद; डायना बेग 1/14).
पाकिस्तान: 105/10 (सिदरा अमीन 32, सिदरा नवाज 23; कैथरीन ब्रंट 3/ 17, सोफी एक्लेस्टोन 3/18).