हैदराबाद: महिला विश्व कप 2022 में 24 मार्च को दो मुकाबले खेले गए, जिनके बाद अब सेमीफाइनल का समीकरण बेहद रोमांचक हो गया है. विश्व कप का 23वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. वहीं 24वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच बेनतीजा रहने के बाद साउथ अफ्रीका को एक अंक मिला है, जिसके साथ उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया भी नॉकआउट दौर का टिकट कटा चुका है. वहीं पाकिस्तान खिताबी रेस से पूरी तरह बाहर हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से दी शिकस्त
अंकतालिका में उथल-पुथल
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम सभी छह मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने छह में से चार मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. ये टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है.
-
Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022
वेस्टइंडीज ने सभी सात मैच खेल लिए हैं, जिसमें से तीन मैच जीतकर वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं इंग्लैंड और भारत क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. इन तीन टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं. हालांकि, भारत और इंग्लैंड को अभी 1-1 मैच और खेलने हैं.
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में
भारत के सामने चुनौती
इंग्लैंड का आखिरी मैच बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 27 मार्च को है. ऐसे में इंग्लैंड का जीतना लगभग तय है. उस स्थिति में टीम इंडिया भी यदि साउथ अफ्रीका को हराती है, तो क्वॉलीफाई करेगी. यदि हारती है, तो वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यानी अभी भी भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की एक ही उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका को हर हाल में हरा दे. भारत का अगला मैच भी 27 मार्च को होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, जडेजा को मिली CSK की कमान