ETV Bharat / sports

Womens T20 World Cup : मंधाना के पाक के खिलाफ खेलने की संभावना नहीं, कोच कानिटकर ने बताई वजह - Smriti Mandhana

महिला टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना नहीं खेल पायेंगी.

Womens T20 World Cup  महिला टी20 विश्व कप  Smriti Mandhana  स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:45 PM IST

केपटाउन : भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी.

मंधाना (26 साल) इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गईं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाई थीं.

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिए उनके खेलने की संभावना नहीं है. उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाए हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : भारत की टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए रोहित ने बताया मंत्र, जानें क्या कहा

कानिटकर ने कहा, आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो. हम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गई हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान लगी थी. उन्होंने कहा, हरमन खेलने के लिए फिट हैं. उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं.

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 12 फरवरी को शाम 6.30 बजे मैच खेलेगी. 15 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर पोर्ट एलिजाबेथ में होगी. वहीं, आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को भारत और आयरलैंड के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. 26 फरवरी को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा.

केपटाउन : भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी.

मंधाना (26 साल) इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गईं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाई थीं.

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिए उनके खेलने की संभावना नहीं है. उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाए हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : भारत की टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए रोहित ने बताया मंत्र, जानें क्या कहा

कानिटकर ने कहा, आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो. हम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गई हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान लगी थी. उन्होंने कहा, हरमन खेलने के लिए फिट हैं. उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं.

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 12 फरवरी को शाम 6.30 बजे मैच खेलेगी. 15 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर पोर्ट एलिजाबेथ में होगी. वहीं, आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को भारत और आयरलैंड के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. 26 फरवरी को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.