नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने डब्लूपीएल 2023 का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने WPL में मुंबई इंडियंस के साथ-साथ इस लीग में दूसरे और तीसरे नंबर पर रही टीमों के ऊपर रुपयों की बारिश कर दी है. डब्लूपीएल में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और तीसरा स्थान पर यूपी वॉरियर्ज ने इस सीजन में अच्छा प्रर्दशन किया है. लेकिन WPL चैंपियन मुंबई इंडियंस बन गई.
मुंबई इंडियंस टीम में खेलने वाली इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज नेट सीवर ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस मुकाबले के 19.3 ओवर में लास्ट विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस सीजन में सभी टीमों ने कड़ी मेहनत की है. WPL के फाइनल मैच में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मेग लैनिंग ने इस लीग में कुल 345 रनों का स्कोर बनाया था. इसके लिए मेग लैनिंग को ऑरेंज कैप के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
मुंबई इंडियंस की धाकड़ गेंदबाज हैली मैथ्यूज को इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 16 विकेट झटकने के लिए पर्पल कैप देकर सम्मानित किया गया है. मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलने वाली यास्तिका भाटिया ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही नेट सीवर ब्रंट फाइनल मुकाबले में फिफ्टी जड़ने वाली नेट सीवर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द WPL चुना गया है. अब आपको बताते हैं कि WPL के इस सीजन में किसको कितनी प्राइज मनी और कौनसा अवॉर्ड मिला है. यह जानने के लिए देखिए यह पूरी लिस्ट.
-
The Safari Powerful Striker of the Match award for the match between @DelhiCapitals and @mipaltan goes to @Radhay_21. #TATAWPL | #TataSafari | #ReclaimYourLife | #SafariXTataWPL | #DCvMI | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/l8GrzSD45B
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Safari Powerful Striker of the Match award for the match between @DelhiCapitals and @mipaltan goes to @Radhay_21. #TATAWPL | #TataSafari | #ReclaimYourLife | #SafariXTataWPL | #DCvMI | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/l8GrzSD45B
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023The Safari Powerful Striker of the Match award for the match between @DelhiCapitals and @mipaltan goes to @Radhay_21. #TATAWPL | #TataSafari | #ReclaimYourLife | #SafariXTataWPL | #DCvMI | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/l8GrzSD45B
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023