नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट के सभी स्टेज मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब इस टूर्नामेंट का शुक्रवार 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाना है. यह मुकाबला डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई और यूपी की महिला टीमों में कड़ी टक्कर होगी. अब देखना होगा कि WPL फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कौनसी टीम से होगा. इस लीग में कुल 20 स्टेज के मैच होने थे. यह सभी 20 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर है और यूपी वॉरियर्ज तीसरे नंबर पर काबिज है.
WPL का पहला मैच 4 मार्च को खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से गुजरात जाएंट्स पर जीत दर्ज की थी. इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला मंगलवार 21 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी पांच टीमों ने अबतक अपने 8-8 मैच खेले हैं. इन 8 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 जीते, मुंबई इंडियंस ने 6 मैच में जीत दर्ज की, यूपी वॉरियर्ज ने 4 मैच जीते हैं. इन मैचों में दिल्ली टीम का नेट रनरेट +1.856 और मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट +1.711 का रहा है.
मुंबई बनाम यूपी एलिमिनेटर मैच
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच अब एलिमिनेटर मुकाबला होना है, जो टीम इस एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. WPL का फाइनल मैच रविवार 26 मार्च को ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कप्तान बेथ मूनी की गुजरात जाएंट्स इस लीग में कुछ खास नहीं कर पाईं. आरसीबी और गुजरात दोनों टीमों ने 8 मैचों में से सिर्फ 2-2 ही मुकाबले जीते हैं. इसके चलते इन दोनों टीमों को टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना पड़ा.
पढ़ें- UPW vs DC WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, अंक तालिका टॉपर बन फाइनल में बनाई जगह