सिलहट: महिला एशिया कप में मंगलवार (चार सितंबर) को भारत का मुकाबला यूएई से हुआ. हरमनप्रीत कौर को विश्राम दिए जाने के कारण कप्तानी का जिम्मा स्मृति मंधाना ने संभाला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ महिला एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में मंगलवार को पांच विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 74 रन ही बना सकी.
भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने दीप्ति शर्मा (64) के साथ चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की.
भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर, शैफाली वर्मा, मेघना सिंह और राधा यादव सहित चार खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। उनकी जगह मंधाना, स्नेह राणा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर को अंतिम एकादश में रखा गया है. अमीरात ने लावण्या केनी के स्थान पर प्रियांजलि जैन को टीम में लिया है.
पीटीआई-भाषा