नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला आज 21 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों महिला टीमों के लिए काफी रोमांचक होगा. मुंबई इंडियंस आरसीबी पर बड़े अंतर से जीत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इससे मुंबई को पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में मदद मिलेगी. WPL के पहले सीजन में आरसीबी अपना आखिरी मैच जीतने की कोशिश करेगी. इसके चलते दोनों टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर हो सकती है. अब देखना होगा कि कौनसी टीम किस पर भारी पड़ेगी.
विमेंस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स का कब्जा है. लेकिन अब आज के मैच में मुंबई इंडियंस बड़े अंतर से जीतने के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी, ताकि मुंबई पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पा सके. बतादें कि जो टीम इस लीग की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहेगी. वह टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकेगी. इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा.
दोनों महिला टीमें इस प्रकार से हैं
आरसीबी : कप्तान स्मृति मंधाना, शोभना आशा, कनिका आहूजा, सोफी डिवाइन, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, ऋचा घोष, हीथर नाइट, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयंका पाटिल, प्रीती बोस रेणुका सिंह, एसिल पैरी, मेगन शूट, कोमल जंजाड, डेन वान नाइकर्क और इंद्राणी रॉय.
मुंबई इंडियंस : कप्तान हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, प्रियंका बाला, हीथर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सायका इशाक, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, अमेलिया केर, हुमायरा काजी, नैट सिवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव और च्लोए ट्रायॉन.
पढ़ें- WPL 2023 : आज के मुकाबले में आमने-सामने होंगी ये टीमें, जानिए