ETV Bharat / sports

Mohammed Shami की धारदार बॉलिंग का हर कोई हुआ दीवाना, पत्नी हसीन जहां ने कहा- मेरी वजह से कर रहे अच्छा प्रदर्शन - मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां

ICC World Cup 2023 में Mohammed Shami ने भले ही तीन मैच खेलों हो, लेकिन इन तीनों मैचों में मोहम्मद शमी ने जो खतरनाक बॉलिंग की है, उसकी हर जगह चर्चा हो रही है. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर उनकी पत्नी हसीन जहां की भी प्रतिक्रिया आई है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 8:37 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिल जारी है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक अजेय है. भारत ने सातों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया था. जब हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, तो उन्होंने कहर बरपा दिया. मोहम्मद शमी ने तीन मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं, जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इसी बीच मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर उनकी पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया आई है. हसीन जहां ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बड़ी बात कही है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में चल रहा है. हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब जब मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है, तो ऐसे में हसीन जहां भी प्रतिक्रिया आई है.

पढ़ें- दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी

फिलहाल हसीन जहां कोलकाता में हैं. वहीं, ईटीवी भारत उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ किरणकांत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान हसीन जहां ने कहा कि यदि वो मोहम्मद शमी के ऊपर केस नहीं करती तो वो शायद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इतना दमदार प्रदर्शन नहीं करते. हसीन जहां का मानना है कि मोहम्मद शमी आज देश और कोर्ट को यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं.

हसीन जहां का कहना है कि मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन के पीछे की सबसे बड़ी वजह वो ही हैं. क्योंकि मोहम्मद शमी यदि अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो टीम से बाहर हो जाएंगे. टीम से बाहर हुए तो कोर्ट उनके ऊपर दबाव बनाएगी. हसीन जहां ने कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि वो इससे भी अच्छा खेले.

पढ़ें- मोहम्मद शमी ने अपनी धारधार गेंदों से श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों का किया शिकार, विश्व कप इतिहास के बने नंबर 1 भारतीय गेंदबाज

हसीन जहां ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोहम्मद शमी जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतना ही उनकी बेटी और खुद हसीन जहां के लिए अच्छा रहेगा. अगर वह ज्यादा पैसे कमाएंगे तो परिवार भी सिक्योर रहेगा. उनकी बेटी का भविष्य भी बहुत अच्छा होगा. इसीलिए वो मोहम्मद शमी के लिए दुआ करती हैं, वो अच्छा खेले. मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग से भारत का दिल जीता है.

ICC World Cup 2023
Mohammed Shami और उनकी पत्नी हसीन जहां (फाइल फोटो)

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड: मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट झटके हैं, जिसके बाद वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि भारतीय टीम के लिए वह पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने श्रीनाथ और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

देहरादून (उत्तराखंड): आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिल जारी है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक अजेय है. भारत ने सातों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया था. जब हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, तो उन्होंने कहर बरपा दिया. मोहम्मद शमी ने तीन मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं, जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इसी बीच मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन पर उनकी पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया आई है. हसीन जहां ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बड़ी बात कही है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में चल रहा है. हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब जब मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है, तो ऐसे में हसीन जहां भी प्रतिक्रिया आई है.

पढ़ें- दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी

फिलहाल हसीन जहां कोलकाता में हैं. वहीं, ईटीवी भारत उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ किरणकांत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान हसीन जहां ने कहा कि यदि वो मोहम्मद शमी के ऊपर केस नहीं करती तो वो शायद आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इतना दमदार प्रदर्शन नहीं करते. हसीन जहां का मानना है कि मोहम्मद शमी आज देश और कोर्ट को यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं.

हसीन जहां का कहना है कि मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन के पीछे की सबसे बड़ी वजह वो ही हैं. क्योंकि मोहम्मद शमी यदि अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो टीम से बाहर हो जाएंगे. टीम से बाहर हुए तो कोर्ट उनके ऊपर दबाव बनाएगी. हसीन जहां ने कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि वो इससे भी अच्छा खेले.

पढ़ें- मोहम्मद शमी ने अपनी धारधार गेंदों से श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों का किया शिकार, विश्व कप इतिहास के बने नंबर 1 भारतीय गेंदबाज

हसीन जहां ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोहम्मद शमी जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतना ही उनकी बेटी और खुद हसीन जहां के लिए अच्छा रहेगा. अगर वह ज्यादा पैसे कमाएंगे तो परिवार भी सिक्योर रहेगा. उनकी बेटी का भविष्य भी बहुत अच्छा होगा. इसीलिए वो मोहम्मद शमी के लिए दुआ करती हैं, वो अच्छा खेले. मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग से भारत का दिल जीता है.

ICC World Cup 2023
Mohammed Shami और उनकी पत्नी हसीन जहां (फाइल फोटो)

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड: मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट झटके हैं, जिसके बाद वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि भारतीय टीम के लिए वह पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने श्रीनाथ और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.