ETV Bharat / sports

पंत के रिवर्स स्वीप शॉट पर बोले सुंदर-पता नहीं था कैसे प्रतिक्रिया दूं - IND vs ENG

भारतीय गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने एक मीडिया हाउस बातचीत में कहा, "मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे प्रतिक्रिया दूं. किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे. मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे."

Washington recalls pant's reverse sweep shot says i didn't know how to react
Washington recalls pant's reverse sweep shot says i didn't know how to react
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट लगाया था, तो उन्हें पता नहीं था कि वह इस पर कैसी प्रतिक्रियां दें.

सुंदर ने एक मीडिया हाउस बातचीत में कहा, "मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे प्रतिक्रिया दूं. किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे. मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे."

पंत और सुंदर ने उस मैच में सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी. जिसमें पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी.

उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं. वह जो भी करना चाहते थे उसमें वह बहुत सफल रहे. उस समय कोई उनसे कुछ नहीं कह सकता था क्योंकि वह एक अलग जोन में थे और वह सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों के पीछे जाना चाहते थे. उन्होंने शानदार पारी खेली."

सुंदर ने बाद में अक्षर पटेल के साथ 106 रन की साझेदारी की थी. लेकिल अक्षर रन आउट हो गए थे जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे.

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट लगाया था, तो उन्हें पता नहीं था कि वह इस पर कैसी प्रतिक्रियां दें.

सुंदर ने एक मीडिया हाउस बातचीत में कहा, "मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे प्रतिक्रिया दूं. किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे. मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे."

पंत और सुंदर ने उस मैच में सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी. जिसमें पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी.

उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं. वह जो भी करना चाहते थे उसमें वह बहुत सफल रहे. उस समय कोई उनसे कुछ नहीं कह सकता था क्योंकि वह एक अलग जोन में थे और वह सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों के पीछे जाना चाहते थे. उन्होंने शानदार पारी खेली."

सुंदर ने बाद में अक्षर पटेल के साथ 106 रन की साझेदारी की थी. लेकिल अक्षर रन आउट हो गए थे जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.