कोलंबो: शोएब मलिक और वहाब रियाज ने एक दूसरे के बारे में खुलकर बातचीत की. बातचीत के दौरान मलिक ने खुलासा किया कि भारतीय टेनिस स्टार और उनकी पत्नी सानिया मिर्जा को उनके लिए खाना बनाना क्यों पसंद नहीं है. इस पर उन्होंने कहा, यह प्रश्न मेरी पत्नी से पूछें. तब आपको एक सही जवाब मिलेगा. इसलिए वह खाना बनाना नहीं चाहती, क्योंकि मुझे जल्दी खाना चाहिए होता है. इसलिए वह बाहर से ऑर्डर करती हैं.
यह पूछे जाने पर कि दोनों खिलाड़ियों में से कौन आलसी है. मलिक ने रियाज की ओर इशारा कर दिया. इसके बाद आयोजकों ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा, रियाज एक तेज गेंदबाज हैं और उन्हें काफी ऊर्जा की जरूरत है, शायद इसलिए वह आलसी हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली को कपिल की नसीहत, कहा- आप देश के बारे में सोचिए
मलिक ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को उनसे से सबसे ज्यादा किटबैग रखने का श्रेय दिया. मलिक ने हंसते हुए कहा, वह एक ऑलराउंडर हैं. इसलिए वह ज्यादा बल्ले रखते हैं. वहाब ने आगे कहा, मलिक के साथ उनका अच्छा संबंध है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि कई बार, वह कुछ कहते है तो वह बस हंसते हैं और कोई भी जवाब नहीं देते हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्टीव स्मिथ के नेतृत्व पर उठाए सवाल
दोनों से पूछा गया कि सबसे ज्यादा फूडी कौन है, तो रियाज ने खुलासा किया कि मलिक दिन में छह बार खाते हैं. यहां तक कि सुबह 3 बजे भी उनके कमरे में जाओ तो खाना रखा होता है. इस पर मलिक ने जवाब दिया, मैं दिन में छह बार खा सकता हूं, लेकिन मैं कम भोजन लेता हूं.