ETV Bharat / sports

IND VS SL: भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का एलान

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 9:22 AM IST

रोहित ने टॉस के वक्त कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. भारतीय कंडीशंस हैं ऐसे में जरूरी है कि हम बोर्ड पर रन लगाए. कप्तान बनना एक बड़े सम्मान की बात है. ये ऐसा है जिसका सपना मैंने कभी नहीं देखा. हमे पता है ये टेस्ट स्पेशल है. ये विराट कोहली का 100th टेस्ट है और हम सभी काफी उत्सुक है इसे लेकर."

VK 100th Test: IND SV SL- Toss report
VK 100th Test: IND SV SL- Toss report

मोहाली: भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के खेली जा रही है. जिसकी शुरुआत मोहाली से हो रही है. ये मुकाबला दो वजहों से खास है एक तो ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट मुकाबला है दूसरा ये रोहित का कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट मुकाबल है.

इस मुकाबले से पहले नवनिर्वाचित कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

रोहित ने टॉस के वक्त कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. भारतीय कंडीशंस हैं ऐसे में जरूरी है कि हम बोर्ड पर रन लगाए. कप्तान बनना एक बड़े सम्मान की बात है. ये ऐसा है जिसका सपना मैंने कभी नहीं देखा. हमे पता है ये टेस्ट स्पेशल है. ये विराट कोहली का 100th टेस्ट है और हम सभी काफी उत्सुक है इसे लेकर."

करुनारत्ने ने टॉस के वक्त कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हमारी टीम में 3 तेज गेंदबाज हैं लेकिन ये अच्छा विकेट है. हमने 300 टेस्ट खेलें हैं लेकिन हम कभी भारत में नहीं जीते. हमारी टीम अच्छी है. हम तैयार हैं इस बार."

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (C), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (w), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा

मोहाली: भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के खेली जा रही है. जिसकी शुरुआत मोहाली से हो रही है. ये मुकाबला दो वजहों से खास है एक तो ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट मुकाबला है दूसरा ये रोहित का कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट मुकाबल है.

इस मुकाबले से पहले नवनिर्वाचित कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

रोहित ने टॉस के वक्त कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. भारतीय कंडीशंस हैं ऐसे में जरूरी है कि हम बोर्ड पर रन लगाए. कप्तान बनना एक बड़े सम्मान की बात है. ये ऐसा है जिसका सपना मैंने कभी नहीं देखा. हमे पता है ये टेस्ट स्पेशल है. ये विराट कोहली का 100th टेस्ट है और हम सभी काफी उत्सुक है इसे लेकर."

करुनारत्ने ने टॉस के वक्त कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हमारी टीम में 3 तेज गेंदबाज हैं लेकिन ये अच्छा विकेट है. हमने 300 टेस्ट खेलें हैं लेकिन हम कभी भारत में नहीं जीते. हमारी टीम अच्छी है. हम तैयार हैं इस बार."

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (C), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (w), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा

Last Updated : Mar 4, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.