नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं और उनको स्टंप कराने का काम टॉड मर्फी ने किया है. आस्ट्रेलिया के इस नवोदित स्पिनर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी गेंद पर एलेक्स कैरी के द्वारा स्टंप आउट कराया है.
आपको बता दें कि विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने 106 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं. इसके पहले वह कभी भी स्टंप आउट नहीं हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने जब 69 रन बना लिए थे, उसी स्कोर पर विराट कोहली टॉड मर्फी की गेंद पर एलेक्स कैरी के द्वारा स्टंप आउट करा दिए गए. उन्होंने 31 गेंदों पर 20 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके भी लगाए थे.
इसे भी पढ़ें- Kohli 25000 Runs Record : 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली, बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 549 पारियों में ये खास मुकाम हासिल किया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के नाम पर था. सचिन ने 577 पारियों और रिकी पोंटिंग ने 588 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच छह विकेट से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. वहीं, भारत अपनी पहली पारी में 262 रन बना सका था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने 118 रन बनाए. मैच में जडेजा ने 7 विकेट लिये. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.