ETV Bharat / sports

Rahane & Pujara: कोहली की दो टूक, कहा- जब तक चयनकर्ता उन्हें चुनते रहेंगे, हम खिलाते रहेंगे

भारतीय कप्तान विराट कोहली से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भविष्य के बारे में पूछा गया तो वह पूरे विश्वास के साथ उनका बचाव नहीं कर पाए और उन्होंने इस संबंध में गेंद चयनकर्ताओं के पाले में डाल दी. पुजारा और रहाणे छह में से पांच पारियों में नाकाम रहे और पूरे साल भर में खास योगदान नहीं दे पाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 1-2 से हार के बाद उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Virat kohli Statement  विराट कोहली  Selectors  चयनकर्ता  Cheteshwar Pujara  Ajinkya Rahane  चेतेश्वर पुजारा  अंजिक्य रहाणे  Ind vs SA  Test Match  Cricket News  Sports News
Virat kohli Statement
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:50 PM IST

केपटाउन: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से सपना ही रह गया. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

बता दें, सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने लय गंवा दी और फिर सीरीज में वापसी करने में नाकाम रही. केपटाउन टेस्ट में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी. इस दरमियान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के चयन पर भी अपने विचार साझा किए.

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में करीब 25 की औसत से रन बनाए. मैच के बाद प्रेसवार्ता में कप्तान कोहली से दोनों खिलाड़ियों पर सवाल पूछा गया. इस पर विराट ने साफ कर दिया कि दोनों खिलाड़ियों को चयनकर्ता चाहें तो बाहर कर सकते हैं. लेकिन अगर उन्हें टेस्ट टीम में रखा जाता है तो वह उन दोनों खिलाड़ियों को पूरा सपॉर्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'केपटाउन का किला' न भेद पाने पर कोहली का छलका दर्द, बताई हार की वजह

बताते चलें, पत्रकार वार्ता में कोहली से सवाल किया गया था कि दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में आखिर कब तक उन्हें मौके दिए जाएंगे? इन दोनों खिलाड़ियों को और कब तक प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने का विचार है. इस पर कोहली ने कहा, जैसा मैं पहले भी कह चुका हूं कि हम दोनों खिलाड़ियों को अंत तक सपॉर्ट करेंगे. इन दोनों ने ही अतीत में भारत के लिए शानदार काम किया है.

यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

इसके अलावा कोहली ने दो टूक कहा, दोनों का भविष्य चयनकर्ताओं के हाथ में है. अगर चयनकर्ता उन्हें टीम में रखेंगे तो हम दोनों खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देंगे. हां अगर चयनकर्तओं ने कुछ और सोच रखा है तो इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. यह उनका काम है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत में से एक : बाउचर

कोहली ने कहा, बल्लेबाजी में हमने लगातार अंतराल पर विकेट भी खोए हैं. बल्लेबाजी ही निराशाजनक रही है. लोग हमेशा दक्षिण अफ्रीका में गति और उछाल की बात करते हैं. मेजबान गेंदबाजों ने ऊंचे कद का लाभ उठाया. हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी पर हमें काम करना होगा.

केपटाउन: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से सपना ही रह गया. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

बता दें, सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने लय गंवा दी और फिर सीरीज में वापसी करने में नाकाम रही. केपटाउन टेस्ट में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी. इस दरमियान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के चयन पर भी अपने विचार साझा किए.

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में करीब 25 की औसत से रन बनाए. मैच के बाद प्रेसवार्ता में कप्तान कोहली से दोनों खिलाड़ियों पर सवाल पूछा गया. इस पर विराट ने साफ कर दिया कि दोनों खिलाड़ियों को चयनकर्ता चाहें तो बाहर कर सकते हैं. लेकिन अगर उन्हें टेस्ट टीम में रखा जाता है तो वह उन दोनों खिलाड़ियों को पूरा सपॉर्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'केपटाउन का किला' न भेद पाने पर कोहली का छलका दर्द, बताई हार की वजह

बताते चलें, पत्रकार वार्ता में कोहली से सवाल किया गया था कि दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में आखिर कब तक उन्हें मौके दिए जाएंगे? इन दोनों खिलाड़ियों को और कब तक प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने का विचार है. इस पर कोहली ने कहा, जैसा मैं पहले भी कह चुका हूं कि हम दोनों खिलाड़ियों को अंत तक सपॉर्ट करेंगे. इन दोनों ने ही अतीत में भारत के लिए शानदार काम किया है.

यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

इसके अलावा कोहली ने दो टूक कहा, दोनों का भविष्य चयनकर्ताओं के हाथ में है. अगर चयनकर्ता उन्हें टीम में रखेंगे तो हम दोनों खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देंगे. हां अगर चयनकर्तओं ने कुछ और सोच रखा है तो इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. यह उनका काम है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत में से एक : बाउचर

कोहली ने कहा, बल्लेबाजी में हमने लगातार अंतराल पर विकेट भी खोए हैं. बल्लेबाजी ही निराशाजनक रही है. लोग हमेशा दक्षिण अफ्रीका में गति और उछाल की बात करते हैं. मेजबान गेंदबाजों ने ऊंचे कद का लाभ उठाया. हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी पर हमें काम करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.