नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली के यूं तो कईं बड़े रिकॉर्ड नाम हैं लेकिन, अब अफगानिस्तान खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड सकता है. दरअसल विराट के नाम टी20 क्रिकेट में 11994 रन हैं अगर वह आज तीसरे मुकाबले में 6 रन बना लेते हैं तो उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हो जाएगा.
-
Virat Kohli needs just 6 runs to becomes fastest ever to complete 12,000 runs in T20 Cricket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- The GOAT. 🐐 pic.twitter.com/wQq32NcPJv
">Virat Kohli needs just 6 runs to becomes fastest ever to complete 12,000 runs in T20 Cricket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 17, 2024
- The GOAT. 🐐 pic.twitter.com/wQq32NcPJvVirat Kohli needs just 6 runs to becomes fastest ever to complete 12,000 runs in T20 Cricket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 17, 2024
- The GOAT. 🐐 pic.twitter.com/wQq32NcPJv
कोहली के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 116 मैचों की 108 पारियों में 4037 रन हैं. वहीं, आईपीएल में कोहली के नाम 237 मैचों की 229 पारियों में 7263 रन हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के टी20 के आंकड़ों को भी जोड़ दें तो कुल मिलाकर उनके नाम 375 मैचों में 11994 रन है. जो सबसे तेज 12000 रन पूरे करने से मात्र 6 रन दूर हैं. हालांकि कोहली टी20 में 12000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे.
इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए हुए हैं. उसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 525 मैचों में 12993 रन बनाए हैं. किरोन पोलार्ड ने 639 मैचों में 12430 रन बनाए हैं.
बता दें कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकट में 14 महीने बाद वापसी की है इससे पहले कोहली टी20 विश्व कप में 2022 में ही खेलते हुए नजर आए थे. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी. हालांकि वह पहले मुकाबले में व्यक्तिगत कारणों से खेल नहीं पाए थे.