कोलकाता : भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मैच के बाद ईडन गार्डन्स में लेजर शो हुआ था. इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर ईशान किशन ने खूब मस्ती की. ई़़डन गार्डन्स में खेले गए दुसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया है. श्रीलंका नें पहले बल्लेबाजी कर 39.4 ओवर में 215 रन बनाए थे जिसे भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर बना डाला.
-
Virat Kohli is such a character - he's dancing with Ishan Kishan after the match at the Eden Gardens. pic.twitter.com/XClgl7uZAS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virat Kohli is such a character - he's dancing with Ishan Kishan after the match at the Eden Gardens. pic.twitter.com/XClgl7uZAS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2023Virat Kohli is such a character - he's dancing with Ishan Kishan after the match at the Eden Gardens. pic.twitter.com/XClgl7uZAS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2023
भारत के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड
भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पर आ गई है. भारत की श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में ये 95वीं जीत है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की है जिसने 95 मैच जीते थे. जो एकदिवसीय मैचों में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत है. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.
वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकार्ड
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए खेले गए 141 मैच में से 95 जीते.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 164 मैच में से 95 जीते.
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 155 मैच में से 92 जीते.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 155 मैच में से 87 में जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले गए 143 मैच में से 80 में जीत दर्ज की.
भारत ने जीती 10वीं सीरीज
कोलकाता में मिली जीत के बाद भारत के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीती है. दोनों टीमों बीच साल 2006 में तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही थी. इसके बाद हुई सभी दस सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की. ईडन गार्डन के मैदान पर भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह वनडे में चौथी जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पांच मैच खेले गए थे, जिसमें भारत ने तीन और श्रीलंका ने एक मैच जीता था.