ETV Bharat / sports

Virat Kohli : किस गेंदबाज के खिलाफ खेलना होता है मुश्किल, कौन है फेवरेट क्रिकेटर, कोहली ने खुद किया खुलासा - james anderson

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने उन दो गेंदबाजों के नाम रिवील किए हैं, जिनको खेलने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विराट ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इस अनप्लग्ड क्विक फायर इंटरव्यू में वर्तमान के उनके फेवरेट क्रिकेटर के साथ-साथ कई अन्य सवालों के भी बेबाकी से जवाब दिए हैं.

virat kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 6:04 PM IST

नई दिल्ली : विश्व क्रिकेट में 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे नामों से मशहूर भारत के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के महान क्रिकेटर में से एक हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि विराट के आंकड़े इसे खुद बयां करते हैं. कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जलवा कायम है. विराट को गेंदबाजी करते समय दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन दो गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनसे विराट को डर लगता है. इन दोनों गेंदबाजों का सामने करने में विराट को मुश्किल होती है. विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

इन दो गेंदबाजों से लगता है विराट को डर
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से हाल ही में पूछा गया कि किस गेंदबाज के साथ बेटल करना उनके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहता है. इस पर जवाब देते हुए कोहली ने खुलासा किया है कि उन्हें दो गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल लगता है. उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ बेटल उनके लिए काफी मजेदार रहता है'. इससे साफ हो गया है कि ये दोनों वो गेंदबाज हैं जिन्हें खेलने में विराट कोहली को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

वर्तमान समय का फेवरेट क्रिकेटर
विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. कोहली के दुनिया भर में करोड़ों क्रिकेट फैंस मौजूद हैं. कई पूर्व महान क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर के कोहली खुद फेवरेट क्रिकेटर हैं. लेकिन क्या आपको पता है वर्तमान समय के विराट के फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं? विराट ने हाल ही में खुलासा किया है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज बेन स्टोक्स उनके वर्तमान समय के फेवरेट क्रिकेटर हैं. विराट ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इस अनप्लग्ड क्विक फायर इंटरव्यू में कई और सवालों के जवाब दिए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : विश्व क्रिकेट में 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे नामों से मशहूर भारत के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के महान क्रिकेटर में से एक हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि विराट के आंकड़े इसे खुद बयां करते हैं. कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जलवा कायम है. विराट को गेंदबाजी करते समय दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन दो गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनसे विराट को डर लगता है. इन दोनों गेंदबाजों का सामने करने में विराट को मुश्किल होती है. विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

इन दो गेंदबाजों से लगता है विराट को डर
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से हाल ही में पूछा गया कि किस गेंदबाज के साथ बेटल करना उनके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहता है. इस पर जवाब देते हुए कोहली ने खुलासा किया है कि उन्हें दो गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल लगता है. उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ बेटल उनके लिए काफी मजेदार रहता है'. इससे साफ हो गया है कि ये दोनों वो गेंदबाज हैं जिन्हें खेलने में विराट कोहली को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

वर्तमान समय का फेवरेट क्रिकेटर
विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. कोहली के दुनिया भर में करोड़ों क्रिकेट फैंस मौजूद हैं. कई पूर्व महान क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर के कोहली खुद फेवरेट क्रिकेटर हैं. लेकिन क्या आपको पता है वर्तमान समय के विराट के फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं? विराट ने हाल ही में खुलासा किया है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज बेन स्टोक्स उनके वर्तमान समय के फेवरेट क्रिकेटर हैं. विराट ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इस अनप्लग्ड क्विक फायर इंटरव्यू में कई और सवालों के जवाब दिए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.