नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 22 मार्च को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जायेगा. विशापट्टनमन में भारत की शर्मनाक हार के बाद सीरीज 1-1 पर है. चेन्नई में खेले जाने वाला तीसरा वनडे मैच सीरीज डिसाइडर होगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे रोमांचक होने की उम्मीद है. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से पार पाना आसान नहीं होगा. हालांकि भारत के लिए अच्छी बात ये है कि इस ग्राउंड पर आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी और इस ग्राउंड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकलते हैं.
विराट कोहली पर होगा जीत का दारोमदार
तीसरे वनडे मैच में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर होगी. चेन्नई में वैसे भी कोहली का बल्ला आग उगलता है. विराट ने चेन्नई में 7 वनडे मैचों में खेलते हुए 283 रन बनाए है. जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है. विराट इस मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. भारत के क्रिकेट फैन्स को इस वनडे में विराट से एक बड़े स्कोर की उम्मीद है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक अगर तीसरे वनडे में विराट का बल्ला चला तो ऑस्ट्रेलिया की हार निश्चित है.
आखिरी बार खेले गए मैच में जीता था भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार साल 2017 में चेन्नई में वनडे मुकाबला हुआ था. इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 26 रन से मैच जीता था. भारत द्वारा दिए गए 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 137 हो गया था. इस मैच में 83 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट हासिल करने वाले भारत के हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. आपको बता दें कि इस ग्राउंड पर भारत का सर्वाधिक स्कोर 299 रन है. भारत के खिलाफ भारत में खेले गए आखिरी 10 वनडे मैचों में 5 बार ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है वहीं 5 बार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. चेन्नई में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.