अहमदाबाद : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने-अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. अब वो वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 लिस्ट में अहम स्थान हासिल कर लिया है.
विराट ने पोंटिंग को दी मात
विराट ने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 37 पारियों में 5 शतक और 37 अर्धशतको के साथ 1794 रन बना चुके हैं. तो वहीं पोंटिंग के नाम 46 मैचों में 5 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1743 रन दर्ज हैं. इस मैच में विराट ने जैसे ही अपने 1744 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया.
वनडे विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उनके नाम 44 पारियों में 6 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ 2278 रन दर्ज हैं. वो इस लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं.
रोहित ने संगकारा को पछाड़ा
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. उनके नाम 28 पारियों में 7 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1575 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा से पहले चौथे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा थे. संगकारा के नाम 35 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 1532 रन दर्ज है. रोहित फाइनल मैच में 1533 रन बनाते ही संगकारा से आगे निकल चुके थे.
विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए.