ETV Bharat / sports

यूपी को मिलेगा एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, UPCA ने दी मंजूरी - यूपीसीए

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्टेडियम नोएडा में बनाया जाएगा. इस स्टेडियम में आईपीएल भी खेला जाएगा.

Noida Cricket Stadium
नोएडा क्रिकेट स्टेडियम
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:51 PM IST

नोएडाः उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने नोएडा के सेक्टर 150 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के अलावा आईपीएल भी खेला जाएगा. उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि उनकी समिति ने स्टेडियम के निर्माण के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि स्टेडियम तैयार होने के बाद नोएडा में सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद नोएडा उत्तर प्रदेश का चौथा शहर होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है. चटर्जी ने कहा कि अगर जमीन मिली तो गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही स्टेडियम बनाया जाएगा. लोटस ग्रीन्स स्पोर्ट्स सिटी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उन्हें सेक्टर 150 में स्टेडियम विकसित करने के लिए यूपीसीए से मंजूरी मिल गई है. प्रवक्ता ने कहा कि खेल को ध्यान में रखकर बनाए जा रही इस टाउनशिप में टाटा, गोदरेज, बिरला, हीरो ग्रुप, प्रेसटीज जैसे नामी उद्योग घरानों को शामिल किया गया है.

डेवलपर्स के अनुसार काम शुरू होने के तीन साल के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी. खेल क्षेत्र का क्षेत्रफल 137.6 मीटर होगा. एक डेवलपर्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 'स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट' का हिस्सा है. इसमें एक ही छत के नीचे कई खेलों से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेडियम नोएडा के सेक्टर 150 में नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनाया जाएगा.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : अगर जेब में मिले सिक्के तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे मैच, जानें क्यों..!

नोएडाः उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने नोएडा के सेक्टर 150 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के अलावा आईपीएल भी खेला जाएगा. उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि उनकी समिति ने स्टेडियम के निर्माण के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि स्टेडियम तैयार होने के बाद नोएडा में सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद नोएडा उत्तर प्रदेश का चौथा शहर होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है. चटर्जी ने कहा कि अगर जमीन मिली तो गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही स्टेडियम बनाया जाएगा. लोटस ग्रीन्स स्पोर्ट्स सिटी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उन्हें सेक्टर 150 में स्टेडियम विकसित करने के लिए यूपीसीए से मंजूरी मिल गई है. प्रवक्ता ने कहा कि खेल को ध्यान में रखकर बनाए जा रही इस टाउनशिप में टाटा, गोदरेज, बिरला, हीरो ग्रुप, प्रेसटीज जैसे नामी उद्योग घरानों को शामिल किया गया है.

डेवलपर्स के अनुसार काम शुरू होने के तीन साल के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी. खेल क्षेत्र का क्षेत्रफल 137.6 मीटर होगा. एक डेवलपर्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 'स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट' का हिस्सा है. इसमें एक ही छत के नीचे कई खेलों से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेडियम नोएडा के सेक्टर 150 में नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनाया जाएगा.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : अगर जेब में मिले सिक्के तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे मैच, जानें क्यों..!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.