नई दिल्ली : हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के टीम तीन मैच खेल चुकी है. उसने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इंडियंस ने 4 मार्च को गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराया था. 6 मार्च को हरमनप्रीत की टीम ने स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से रौंदा था. मुंबई ने 9 मार्च को मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को धोया था. ये मुकाबला इंडियंस 8 विकेट से जीती थी.
वहीं, यूपी वॉरियर्ज ने तीन मैच में से दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. एलिसा हिली की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्ज ने 5 मार्च को गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हराया था. 7 मार्च को वॉरियर्ज को दिल्ली कैपिटल्स ने हार का स्वाद चखाया था. ये मैच यूपी 42 रनों से हारी थी. 10 मार्च को एलिसा की टीम ने स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स को 10 विकेट से हराया था.
मुंबई इंडियंस अपने सभी तीन मैच जीतकर 6 प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. उसकी नेट रन रेट 4.228 है. दिल्ली कैपिटल्स तालिका में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली ने 4 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के भी 6 प्वाइंट्स है. कैपिटल्स का रन रेट 2.338 है. तीसरे पायदान पर 4 प्वाइंट्स के साथ यूपी वॉरियर्ज है. गुजरात जायंट्स 4 में से 1 मैच जीतकर 2 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक अपना एक भी मैच नहीं जीत सकी है. उसके जीरो प्वाइंट्स हैं और वो पांचवें स्थान पर है.
इसे भी पढ़ें- DC vs GG WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में बनाए 76 रन