ETV Bharat / sports

IND vs SL: उमरान मलिक ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस मैच उन्होंने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

india vs sri lanka  Umran Malik  उमरान मलिक  भारत बनाम श्रीलंका
india vs sri lanka
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:11 PM IST

नई दिल्ली : भारत (India vs Sri Lanka) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी.

इस मैच के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) ने श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर अपने एक हफ्ते पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया. उन्होंने इस ओवर में न सिर्फ 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली बल्कि आखिरी गेंद पर असलंका का विकेट भी हासिल किया. उमरान ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद भी 151 की रफ्तार से डाली थी.

  • 156 KMPH 💥

    UMRAN MALIK 🫡🧡

    — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 4 जनवरी को खेले गए टी20 मुकाबले में 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उस समय उन्होंने जसप्रीत बुमराह (153.36 किमी/घंटे) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उमरान ने तब उस गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का बड़ा विकेट लेकर टीम को अहम सफलता दिलाई थी.

यह भी पढ़ें : भारत vs श्रीलंका : पहले ODI में ईशान किशन व बुमराह के बाद इस खिलाड़ी के बाहर होने की संभावनाएं तेज

भारत के लिए सबसे तेज गेंद :

उमरान मलिक: 156 km/h

उमरान मलिक: 155 km/h

जसप्रीत बुमराह: 153.36 km/h

मोहम्मद शमी: 153.30 km/h

नवदीप सैनी: 152.85 km/h

नई दिल्ली : भारत (India vs Sri Lanka) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी.

इस मैच के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) ने श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर अपने एक हफ्ते पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया. उन्होंने इस ओवर में न सिर्फ 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली बल्कि आखिरी गेंद पर असलंका का विकेट भी हासिल किया. उमरान ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद भी 151 की रफ्तार से डाली थी.

  • 156 KMPH 💥

    UMRAN MALIK 🫡🧡

    — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 4 जनवरी को खेले गए टी20 मुकाबले में 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उस समय उन्होंने जसप्रीत बुमराह (153.36 किमी/घंटे) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उमरान ने तब उस गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का बड़ा विकेट लेकर टीम को अहम सफलता दिलाई थी.

यह भी पढ़ें : भारत vs श्रीलंका : पहले ODI में ईशान किशन व बुमराह के बाद इस खिलाड़ी के बाहर होने की संभावनाएं तेज

भारत के लिए सबसे तेज गेंद :

उमरान मलिक: 156 km/h

उमरान मलिक: 155 km/h

जसप्रीत बुमराह: 153.36 km/h

मोहम्मद शमी: 153.30 km/h

नवदीप सैनी: 152.85 km/h

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.