ETV Bharat / sports

U-19 WC: यूएई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 82 रन से जीता मैच - Uae vs windies

संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक खराब शुरुआत की. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शिव शंकर ने शीर्ष बल्लेबाजों के तीन विकेट झटके, जिसमें स्मिथ (5), कप्तान अलिशन सराफु (0) और पुनया मेहरा (1) का विकेट शामिल है.

Under-19 CWC  Cricket news  Sports news  Uae vs windies  Under 19 uae vs wi
Under-19 CWC
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 2:25 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन: अयान अफजल खान की 93 रनों की पारी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यहां क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 82 रनों से हरा दिया.

संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक खराब शुरुआत की. वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शिव शंकर ने शीर्ष बल्लेबाजों के तीन विकेट झटके. जिसमें स्मिथ (5), कप्तान अलिशन सराफु (0) और पुनया मेहरा (1) का विकेट शामिल है. वहीं, बल्लेबाज अफजल खान और बावा की शानदार पारी की बदौलत टीम एक निर्धारित स्कोर तक पहुंच पाया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए 93 और 51 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: Chess Tournament: विदित गुजराती ने मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

गेंदबाज नाथन एडवार्ड और कप्तान मैथ्यू ने 2-2 विकेट झटके. नाथन ने सलामी बल्लेबाज अर्ययांश शर्मा (13) और बावा का विकेट शामिल है. वहीं, मैथ्यू ने अफ्जल खान और रोनाक का विकेट (16) झटका। यूएई की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 224 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 39.4 ओवर में दस विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई. जिसमें बल्लेबाज केविन (22), नाथन (51) और ईशाई थारने (17) ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. गेंदबाज धुव्र परासर ने यूएई की तरफ से चार विकेट झटके. जश गियानानी ने तीन विकेट झटके और रौनक, अयान, अली ने एक-एक विकेट झटका.

संक्षिप्त स्कोर:

  • यूएई : 224/9 (अयान अफजल खान 93, शिवल बावा 51; शिव शंकर 3/31)
  • वेस्टइंडीज : 142/10 (नाथन एडवर्ड 51 नाबाद; जश ज्ञानानी 3/21, ध्रुव पारासर 4/ 30)

पोर्ट ऑफ स्पेन: अयान अफजल खान की 93 रनों की पारी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यहां क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 82 रनों से हरा दिया.

संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक खराब शुरुआत की. वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शिव शंकर ने शीर्ष बल्लेबाजों के तीन विकेट झटके. जिसमें स्मिथ (5), कप्तान अलिशन सराफु (0) और पुनया मेहरा (1) का विकेट शामिल है. वहीं, बल्लेबाज अफजल खान और बावा की शानदार पारी की बदौलत टीम एक निर्धारित स्कोर तक पहुंच पाया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए 93 और 51 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: Chess Tournament: विदित गुजराती ने मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

गेंदबाज नाथन एडवार्ड और कप्तान मैथ्यू ने 2-2 विकेट झटके. नाथन ने सलामी बल्लेबाज अर्ययांश शर्मा (13) और बावा का विकेट शामिल है. वहीं, मैथ्यू ने अफ्जल खान और रोनाक का विकेट (16) झटका। यूएई की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 224 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 39.4 ओवर में दस विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई. जिसमें बल्लेबाज केविन (22), नाथन (51) और ईशाई थारने (17) ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. गेंदबाज धुव्र परासर ने यूएई की तरफ से चार विकेट झटके. जश गियानानी ने तीन विकेट झटके और रौनक, अयान, अली ने एक-एक विकेट झटका.

संक्षिप्त स्कोर:

  • यूएई : 224/9 (अयान अफजल खान 93, शिवल बावा 51; शिव शंकर 3/31)
  • वेस्टइंडीज : 142/10 (नाथन एडवर्ड 51 नाबाद; जश ज्ञानानी 3/21, ध्रुव पारासर 4/ 30)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.