हैदराबाद: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आज यानी शनिवार को खेला जाएगा. भारत ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से मात देकर लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
बता दें, भारत अब तक चार बार साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुका है और उसकी कोशिश अब रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर लगी है. इंग्लैंड की टीम ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की है और उसकी कोशिश दूसरी बार इस ट्रॉफी को उठाने की है. फिलहाल, भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: मैदान में उतरते ही 1000 वनडे खेलने वाला इकलौता देश बनेगा भारत
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से, आयरलैंड को 174 रनों से, युगांडा को 326 रनों से, क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को पांच विकेट से और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों हराया. टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला नहीं हारी है और ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. आइए बताते हैं कि आप कैसे इस महामुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
ध्यान दें...
- भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी यानी की शनिवार को खेला जाएगा.
- भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच एंटीगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
- यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के 6.30 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा.
- भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.