ETV Bharat / sports

Ashes First Test: 'चौथे दिन के पहले 10 ओवरों में विकेट मिलने की उम्मीद'

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन नई गेंद से शुरू के दस ओवरों में विकेट मिलने की उम्मीद है. क्योंकि नई गेंद को खेलने में बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

Ashes first test  travis head Statement  एशेज पहला टेस्ट  ट्रेविस हेड  एशेज टेस्ट  पूर्व कप्तान मार्क टेलर  खेल समाचार  Travis Head  Ashes Test  Former Captain Mark Taylor  Sports News
Ashes first test
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 6:37 PM IST

ब्रिस्बेन: एशेज टेस्ट में डेविड मलान (नाबाद 80) और कप्तान रूट (नाबाद 86) के बीच 159 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने 278 रनों की बढ़त लेने के बाद, इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की. अब टीम महज 58 रनों से पीछे है.

क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज तीसरे दिन के अंतिम सत्र में दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में असमर्थ रहे. हेड ने बीटी स्पोर्ट से बातचीत में कहा, हमने देखा है कि नई गेंद से खेलने में बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा और कल सुबह उम्मीद है कि पहले 10 ओवरों में एक विकेट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 'जो रूट'

हेड, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को संकट की स्थिति से निकालने और 425 के स्कोर तक पहुंचने में 152 रनों का योगदान दिया था.

'मुझे आश्चर्य है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने शुक्रवार को आश्चर्य जताते हुए कहा, गाबा में पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सिर्फ आठ ओवर ही गेंदबाजी की. हेजलवुड ने तीसरे दिन आखिरी बार 29वें ओवर में गेंदबाजी की और इसके बाद उन्होंने कोई गेंदबाजी नहीं की, जिसमें अंतिम सत्र भी शामिल है. आखिरी सत्र में उनकी अनुपस्थिति ने उनको चोट लगने की चिंताए बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें: Ashes 1st Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 220/2, रूट और मलान क्रीज पर मौजूद

टेलर ने वाइड वर्ल्ड स्पोर्टस से कहा, आश्चर्य की बात यह है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले. मैं वास्तव में नहीं जानता कि जोश ने आखिरी सत्र में गेंदबाजी क्यों नहीं की और मुझे इसका कारण भी पता नहीं है. वह मैदान से भी बाहर चले गए थे. हालांकि, मैच में कभी-कभी ऐसा हो जाता है.

Ashes first test  travis head Statement  एशेज पहला टेस्ट  ट्रेविस हेड  एशेज टेस्ट  पूर्व कप्तान मार्क टेलर  खेल समाचार  Travis Head  Ashes Test  Former Captain Mark Taylor  Sports News
गेंदबाज जोश हेजलवुड

हालांकि, टेलर इस बात से प्रभावित थे कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स और हसीब हमीद के जल्दी आउट होने के बाद विकेट नहीं आने के बावजूद कप्तान कमिंस ने टीम को अच्छे से संभाला.

ब्रिस्बेन: एशेज टेस्ट में डेविड मलान (नाबाद 80) और कप्तान रूट (नाबाद 86) के बीच 159 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने 278 रनों की बढ़त लेने के बाद, इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की. अब टीम महज 58 रनों से पीछे है.

क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज तीसरे दिन के अंतिम सत्र में दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में असमर्थ रहे. हेड ने बीटी स्पोर्ट से बातचीत में कहा, हमने देखा है कि नई गेंद से खेलने में बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा और कल सुबह उम्मीद है कि पहले 10 ओवरों में एक विकेट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 'जो रूट'

हेड, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को संकट की स्थिति से निकालने और 425 के स्कोर तक पहुंचने में 152 रनों का योगदान दिया था.

'मुझे आश्चर्य है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने शुक्रवार को आश्चर्य जताते हुए कहा, गाबा में पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सिर्फ आठ ओवर ही गेंदबाजी की. हेजलवुड ने तीसरे दिन आखिरी बार 29वें ओवर में गेंदबाजी की और इसके बाद उन्होंने कोई गेंदबाजी नहीं की, जिसमें अंतिम सत्र भी शामिल है. आखिरी सत्र में उनकी अनुपस्थिति ने उनको चोट लगने की चिंताए बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें: Ashes 1st Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 220/2, रूट और मलान क्रीज पर मौजूद

टेलर ने वाइड वर्ल्ड स्पोर्टस से कहा, आश्चर्य की बात यह है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले. मैं वास्तव में नहीं जानता कि जोश ने आखिरी सत्र में गेंदबाजी क्यों नहीं की और मुझे इसका कारण भी पता नहीं है. वह मैदान से भी बाहर चले गए थे. हालांकि, मैच में कभी-कभी ऐसा हो जाता है.

Ashes first test  travis head Statement  एशेज पहला टेस्ट  ट्रेविस हेड  एशेज टेस्ट  पूर्व कप्तान मार्क टेलर  खेल समाचार  Travis Head  Ashes Test  Former Captain Mark Taylor  Sports News
गेंदबाज जोश हेजलवुड

हालांकि, टेलर इस बात से प्रभावित थे कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स और हसीब हमीद के जल्दी आउट होने के बाद विकेट नहीं आने के बावजूद कप्तान कमिंस ने टीम को अच्छे से संभाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.