नई दिल्ली : क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में छक्के लगाना इतना आसान नहीं होता है. टेस्ट मैच में ज्यादातर प्लेयर टिक कर खेलते हैं और अपने विकेट को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. इसके चलते टेस्ट में बहुत कम सिक्स लगते हैं. क्योंकि बल्लेबाज खुद को पिच पर सेट करने और रनों का बड़ा स्कोर बनाने पर ध्यान देते हैं. टेस्ट मैच में रन बनाने की जल्दी नहीं होती है. इसलिए खिलाड़ी क्रीज पर आराम से खेलता है. लेकिन अपने नाम एक खास उपलब्धि हालिस करने की इच्छा तो हमेशा खिलाड़ी के मन में होती है. इसके चलते कुछ बैट्समैन अपने ही अंदाज में खेलते हैं और मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाते हैं.
इंडिया के लोगों में क्रिकेट का काफी क्रेज देखने को मिलता है. यहां के लोगों में क्रिकेट खेल के प्रति दिवानगी बहुत ज्यादा होती है. इसलिए क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में फैंस अपने चहते खिलाड़ी को फॉर्म में ही देखना पसंद करते हैं, जब किसी लोकप्रिय खिलाड़ी ने मैदान पर चौके और छक्के जड़े हैं तो उनके फैंस को काफी खुशी होती है. हम आपको ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कारनामा किया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौनसे टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.
1. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. सहवाग ने 2001 से 2013 तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 180 पारियों में उन्होंने 91 छक्के लगाए हैं. उनके नाम 49.34 के एवरेज से 8586 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसके साथ सहवाग के नाम तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. इनका हाई स्कोर 319 है, जो उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1233 चौके भी जड़े हैं.
2. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 से 2014 तक क्रिकेट खेला है. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 78 छक्के और 544 चौके जड़े हैं. उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रने बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं. धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रहा है. वनडे में धोनी भारत की ओर से सर्वाधिक 197 छक्के जड़ने वाले बैट्समैन हैं. लेकिन टेस्ट में छक्के मारने वाले धोनी दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.
3. टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2013 क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 69 छक्के और 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15921 रनों का हाई स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 248 रनों का हाई स्कोर बनाया है.
4. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2013 से 2023 तक क्रिकेट खेल रहें हैं. रोहित ने अपने अबतक के करियर में 47 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 68 छक्के और 355 चौके लगाए हैं. रोहित का सर्वोच्च स्कोर 3320 रनों का है. अभी रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा टेस्ट इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
5. भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार 25 जून 1983 को वर्ल्डकप ट्रॉफी का खिताब जीता था. यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने 1978 से 1994 तक क्रिकेट खेला था. उन्होंने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में 61 छक्के और 557 चौके जड़े थे. टेस्ट में उन्होंने 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए हैं. कपिल देव ने टेस्ट में 8 शतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 163 रनों का रहा है.