ETV Bharat / sports

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उतारी शिखर धवन की नकल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल - Sajid khan latest news

बांग्लादेश के सात में से छह विकेट पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने लिए उन्होंने 12 ओवर में 35 रन देकर छह विकेट झटके. विकेट लेने के बाद साजिद के जश्न का तरीका शिखर धवन जैसा था.

This Pakistani cricketer imitated Shikhar Dhawan, trolled on social media
This Pakistani cricketer imitated Shikhar Dhawan, trolled on social media
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:13 AM IST

नई दिल्लीः टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकेट के बाद जश्न मनाने का तरीका काफी अनोखा है जिसके सभी भारतीय फैंस बखुबी समझते हैं. उनके स्टाइल एक दम देसी है जिसमें में कबड्डी में किसी खिलाड़ी को बाहर करने के बाद पैर पर हाथ मारकर जश्न मनाते हैं. ये स्टाइल अब भारतीय फैंस के बीच 'गब्बर' स्टाइल बनकर काफी मश्हूर है.

लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में हुए एक वाक्ये के बाद ये लगता है कि ये 'गब्बर' स्टाइल भारतीय उपमहाद्वीप में काफी मश्हूर है.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रहाणे की उपकप्तानी और ईशांत की टीम में जगह अनिश्चित

दरअसल, बांग्लादेश के सात में से छह विकेट पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने लिए उन्होंने 12 ओवर में 35 रन देकर छह विकेट झटके. विकेट लेने के बाद साजिद के जश्न का तरीका शिखर धवन जैसा था. अब साजिद को भी इस तरीके से जश्न मनाते देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की नकल करना छोड़ देना चाहिए और उन्हें कुछ नया स्टाइल लाना चाहिए. राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि सस्ता विराट कोहली बाबर आजम के बाद अब हमें सस्ता धवन भी नजर आ रहा है.

रैयान एटवुड ने लिखा कि शायद ये धवन का फैन है. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को फॉलो करते हैं. सुंदरेसन ने लिखा कि हमारे खिलाड़ी हमेशा से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ट्रेंड सेट करते हैं. पहले रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 थी. अब पाकिस्तान के आसिफ अली भी 45 नंबर की जर्सी पहनने लगे हैं.

नई दिल्लीः टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकेट के बाद जश्न मनाने का तरीका काफी अनोखा है जिसके सभी भारतीय फैंस बखुबी समझते हैं. उनके स्टाइल एक दम देसी है जिसमें में कबड्डी में किसी खिलाड़ी को बाहर करने के बाद पैर पर हाथ मारकर जश्न मनाते हैं. ये स्टाइल अब भारतीय फैंस के बीच 'गब्बर' स्टाइल बनकर काफी मश्हूर है.

लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में हुए एक वाक्ये के बाद ये लगता है कि ये 'गब्बर' स्टाइल भारतीय उपमहाद्वीप में काफी मश्हूर है.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रहाणे की उपकप्तानी और ईशांत की टीम में जगह अनिश्चित

दरअसल, बांग्लादेश के सात में से छह विकेट पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने लिए उन्होंने 12 ओवर में 35 रन देकर छह विकेट झटके. विकेट लेने के बाद साजिद के जश्न का तरीका शिखर धवन जैसा था. अब साजिद को भी इस तरीके से जश्न मनाते देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की नकल करना छोड़ देना चाहिए और उन्हें कुछ नया स्टाइल लाना चाहिए. राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि सस्ता विराट कोहली बाबर आजम के बाद अब हमें सस्ता धवन भी नजर आ रहा है.

रैयान एटवुड ने लिखा कि शायद ये धवन का फैन है. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को फॉलो करते हैं. सुंदरेसन ने लिखा कि हमारे खिलाड़ी हमेशा से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ट्रेंड सेट करते हैं. पहले रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 थी. अब पाकिस्तान के आसिफ अली भी 45 नंबर की जर्सी पहनने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.