नई दिल्लीः टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकेट के बाद जश्न मनाने का तरीका काफी अनोखा है जिसके सभी भारतीय फैंस बखुबी समझते हैं. उनके स्टाइल एक दम देसी है जिसमें में कबड्डी में किसी खिलाड़ी को बाहर करने के बाद पैर पर हाथ मारकर जश्न मनाते हैं. ये स्टाइल अब भारतीय फैंस के बीच 'गब्बर' स्टाइल बनकर काफी मश्हूर है.
-
Sajid Khan x Shikhar Dhawan
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Same energy pic.twitter.com/RLOJquECEF
">Sajid Khan x Shikhar Dhawan
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 7, 2021
Same energy pic.twitter.com/RLOJquECEFSajid Khan x Shikhar Dhawan
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 7, 2021
Same energy pic.twitter.com/RLOJquECEF
लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में हुए एक वाक्ये के बाद ये लगता है कि ये 'गब्बर' स्टाइल भारतीय उपमहाद्वीप में काफी मश्हूर है.
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रहाणे की उपकप्तानी और ईशांत की टीम में जगह अनिश्चित
दरअसल, बांग्लादेश के सात में से छह विकेट पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने लिए उन्होंने 12 ओवर में 35 रन देकर छह विकेट झटके. विकेट लेने के बाद साजिद के जश्न का तरीका शिखर धवन जैसा था. अब साजिद को भी इस तरीके से जश्न मनाते देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की नकल करना छोड़ देना चाहिए और उन्हें कुछ नया स्टाइल लाना चाहिए. राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि सस्ता विराट कोहली बाबर आजम के बाद अब हमें सस्ता धवन भी नजर आ रहा है.
रैयान एटवुड ने लिखा कि शायद ये धवन का फैन है. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को फॉलो करते हैं. सुंदरेसन ने लिखा कि हमारे खिलाड़ी हमेशा से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ट्रेंड सेट करते हैं. पहले रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 थी. अब पाकिस्तान के आसिफ अली भी 45 नंबर की जर्सी पहनने लगे हैं.