नई दिल्ली: भारतीय टीमें जून और जुलाई में अपने टेस्ट और सफेद गेंद मैचों से पहले इंग्लैंड में कुछ अभ्यास मैच खेलेंगी. भारतीय टेस्ट टीम को 1 जुलाई से बमिर्ंघम में टेस्ट खेलना है, लेकिन इससे पहले, 24 जून से लीसेस्टर में लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से खेलेगी. यह चार दिवसीय मैच होगा, जिसे प्रथम श्रेणी का मैच माना जा सकता है.
चार दिवसीय मैच के अलावा, भारतीय सफेद गेंद वाली टीम, जो आयरलैंड के डबलिन में एक-दो टी-20 मैच खेलकर इंग्लैंड पहुंचेगी. उनकी भी 1 और 3 जुलाई को डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ कुछ अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है. इस बारे में क्रिकबज की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई. 5 जुलाई को टेस्ट खत्म होने के बाद भारत 7 से 17 जुलाई के बीच इंग्लैंड में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Sehwag & Shoaib: सहवाग ने शोएब अख्तर पर ली चुटकी
दिलचस्प बात यह है कि दो भारतीय टीमें दो अलग-अलग देशों में एक साथ एक्शन में होंगी. भारतीय टी-20 टीम, जहां 26 और 28 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं, भारतीय टेस्ट टीम लीसेस्टर में उस समय में प्रथम श्रेणी के मैच में शामिल होगी. पूरी व्यवस्था की देखरेख मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा की जा रही है, जो बीसीसीआई प्रबंधन और चयन समिति के समन्वय से आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरों की तैयारी की योजना बना रहे हैं.