ETV Bharat / sports

WWC 2022: कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी मिताली सेना? समझिए पूरा गणित - खेल समाचार

मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुधवार (16 मार्च) को महिला विश्व कप 2022 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में क्या चार मैच में दो जीत और दो हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? आइए बड़ी आसान भाषा में आज इसी को समझते हैं.

ICC Women World Cup 2022  Indian women cricket team  Mithali Raj  महिला विश्व कप 2022  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  महिला क्रिकेट  मिताली राज  women's cricket  mithali raj  world cup semi-final  sports news  women's world cup semi-final  विश्वकप सेमीफाइनल  खेल समाचार  महिला विश्व कप सेमीफाइनल
Women world Cup 2022
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 7:53 PM IST

हैदराबाद: महिला विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अब तक चार मैच खेल चुकी है. दो में उसे जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. चार अंकों के साथ टीम इंडिया अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है. बुधवार यानी 16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है. लेकिन अभी भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.

बता दें, आगामी तीन मैचों में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत आसानी से जीत हासिल कर सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. ये दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं.

महिला विश्व कप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार चार मैच जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है. टीम के पास आठ अंक हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास गुरुवार (17 मार्च) को न्यूजीलैंड से जीत के बाद आठ अंक हो गए हैं. अफ्रीका अब तक लगातार चार मैच जीत चुकी है. भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज चार मैचों में दो जीत के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इन तीनों टीमों के पास चार अंक हैं, लेकिन भारत का रन रेट सबसे बेहतर है. यही पांच टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

ICC Women World Cup 2022  Indian women cricket team  Mithali Raj  महिला विश्व कप 2022  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  महिला क्रिकेट  मिताली राज  women's cricket  mithali raj  world cup semi-final  sports news  women's world cup semi-final  विश्वकप सेमीफाइनल  खेल समाचार  महिला विश्व कप सेमीफाइनल
महिला विश्व कप अंकतालिका

सेमीफाइनल का गणित

विश्व कप के लीग मैच खत्म होने के बाद अंकतालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है और इन दोनों का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है. वहीं बाकी दो स्थानों के लिए भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया

भारत कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

अगर टीम इंडिया अपने बाकी तीनों मैच जीते लेती है तो उसके पास 10 अंक होंगे और यह टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में से किसी एक टीम को हर हाल में हराना होगा. इस स्थिति में भारत के पास आठ अंक होंगे और भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

इन टीमों के बीच हो सकता है सेमीफाइनल

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है.
  • पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
  • वेस्टइंडीज ने अपने शुरुआती दोनों मैच करीबी अंतर से जीते थे, लेकिन बाद में दो मैच बड़े अंतर से हारी है.
  • विंडीज के बाकी तीन मैच बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हैं.
  • कैरिबियाई टीम इनमें से दो मैच आसानी जीत सकती है और आठ अंक हासिल करके सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह बरकरार रख सकती है.
  • न्यूजीलैंड के पास फिलहाल चार अंक हैं और बाकी के तीन मैच दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ हैं.
  • कीवी टीम पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर सकती है.
  • ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ यह टीम जीत दर्ज करती है तो इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा. वहीं इंग्लैंड के जीतने पर न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.

बांग्लादेश की राह मुश्किल तो पाकिस्तान बिल्कुल बाहर

बांग्लादेश की टीम अभी सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. लेकिन उसकी राह बहुत मुश्किल है. बांग्लादेश को अपने बाकी मैच जीतने होंगे. लेकिन भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में कुल मिलाकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हैं. वहीं वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शनिवार को भारत को हराने का हर प्रयास करेंगे : तहलिया

कब होंगे बाकी बचे तीन मुकाबले?

मिताली सेना की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 मार्च को होनी है. इसके बाद उसका मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम अपना तीसरा और लीग दौर का आखिरी मैच 27 मार्च को खेलेगी. भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल की तस्वीर पहले दो मुकाबलों में स्पष्ट हो जाएगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला उनके लिए करो या मरो का हो सकता है, जिसमें जीत और नेट रन रेट दोनों की भूमिका भारतीय टीम के लिए अहम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दीवास ने लुधियाना क्वींस को हराकर 3BL Round 5 का खिताब जीता

हैदराबाद: महिला विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अब तक चार मैच खेल चुकी है. दो में उसे जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. चार अंकों के साथ टीम इंडिया अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है. बुधवार यानी 16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है. लेकिन अभी भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.

बता दें, आगामी तीन मैचों में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत आसानी से जीत हासिल कर सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. ये दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं.

महिला विश्व कप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार चार मैच जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है. टीम के पास आठ अंक हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास गुरुवार (17 मार्च) को न्यूजीलैंड से जीत के बाद आठ अंक हो गए हैं. अफ्रीका अब तक लगातार चार मैच जीत चुकी है. भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज चार मैचों में दो जीत के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इन तीनों टीमों के पास चार अंक हैं, लेकिन भारत का रन रेट सबसे बेहतर है. यही पांच टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

ICC Women World Cup 2022  Indian women cricket team  Mithali Raj  महिला विश्व कप 2022  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  महिला क्रिकेट  मिताली राज  women's cricket  mithali raj  world cup semi-final  sports news  women's world cup semi-final  विश्वकप सेमीफाइनल  खेल समाचार  महिला विश्व कप सेमीफाइनल
महिला विश्व कप अंकतालिका

सेमीफाइनल का गणित

विश्व कप के लीग मैच खत्म होने के बाद अंकतालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है और इन दोनों का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है. वहीं बाकी दो स्थानों के लिए भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया

भारत कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

अगर टीम इंडिया अपने बाकी तीनों मैच जीते लेती है तो उसके पास 10 अंक होंगे और यह टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में से किसी एक टीम को हर हाल में हराना होगा. इस स्थिति में भारत के पास आठ अंक होंगे और भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

इन टीमों के बीच हो सकता है सेमीफाइनल

  • ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है.
  • पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
  • वेस्टइंडीज ने अपने शुरुआती दोनों मैच करीबी अंतर से जीते थे, लेकिन बाद में दो मैच बड़े अंतर से हारी है.
  • विंडीज के बाकी तीन मैच बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हैं.
  • कैरिबियाई टीम इनमें से दो मैच आसानी जीत सकती है और आठ अंक हासिल करके सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह बरकरार रख सकती है.
  • न्यूजीलैंड के पास फिलहाल चार अंक हैं और बाकी के तीन मैच दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ हैं.
  • कीवी टीम पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर सकती है.
  • ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ यह टीम जीत दर्ज करती है तो इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा. वहीं इंग्लैंड के जीतने पर न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.

बांग्लादेश की राह मुश्किल तो पाकिस्तान बिल्कुल बाहर

बांग्लादेश की टीम अभी सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. लेकिन उसकी राह बहुत मुश्किल है. बांग्लादेश को अपने बाकी मैच जीतने होंगे. लेकिन भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में कुल मिलाकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हैं. वहीं वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शनिवार को भारत को हराने का हर प्रयास करेंगे : तहलिया

कब होंगे बाकी बचे तीन मुकाबले?

मिताली सेना की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 मार्च को होनी है. इसके बाद उसका मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम अपना तीसरा और लीग दौर का आखिरी मैच 27 मार्च को खेलेगी. भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल की तस्वीर पहले दो मुकाबलों में स्पष्ट हो जाएगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला उनके लिए करो या मरो का हो सकता है, जिसमें जीत और नेट रन रेट दोनों की भूमिका भारतीय टीम के लिए अहम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दीवास ने लुधियाना क्वींस को हराकर 3BL Round 5 का खिताब जीता

Last Updated : Mar 17, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.