नई दिल्ली : दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे जिसमें 87 खाली स्थानों के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी ग्रीन की मूल कीमत दो करोड़ रुपए जबकि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट की मूल कीमत एक करोड़ रुपए है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा,कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारत के और 132 खिलाड़ी विदेशों के हैं.
इनमें एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है उनकी संख्या 119 है जबकि 282 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. अधिकतम 87 स्थान खाली हैं जिनमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
-
🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
">🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास जहां सबसे कम 7.05 करोड़ रुपए ही बचे हुए हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास सर्वाधिक 42.25 करोड़ रुपए तथा 13 स्थान खाली हैं. पिछले सत्र में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा.
पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली एक अन्य टीम पंजाब किंग्स भी मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके पास 32.20 करोड़ रुपए की धनराशि बची है. चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जाइंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये) और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये) के पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने लायक धनराशि है.
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त दरकार रहती है और ऐसे में स्टोक्स और ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. दो या तीन फ्रेंचाइजी टीमें पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें : स्मृति ने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए, आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार
भारत के अधिकतर खिलाड़ी किसी न किसी टीम से जुड़े हुए हैं और ऐसे में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे पर अच्छी बोली लग सकती है. इन दोनों का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है.
लेकिन यही बात इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए नहीं कही जा सकती है. उन्होंने अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपए रखा है. जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है उनमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो भी शामिल हैं जिन्होंने भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के उदीयमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए है.