नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए नया लोगो लॉन्च किया है. ये लोगो वेस्ट इंडीज के पेड़ और अमेरिका की धारियों को प्रदर्शित कर रहा है. इस लोगो में लिखा हुआ टी20 शब्द बल्ले से गेंद के टकराने को दिखा रहा है. इस लोगो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
-
Created from the three things that define T20I cricket – Bat, Ball, and Energy! 🤩
— ICC (@ICC) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A striking new look for the ICC T20 World Cup 🏆 💥 ⚡️#T20WorldCup pic.twitter.com/kflsHr81eN
">Created from the three things that define T20I cricket – Bat, Ball, and Energy! 🤩
— ICC (@ICC) December 7, 2023
A striking new look for the ICC T20 World Cup 🏆 💥 ⚡️#T20WorldCup pic.twitter.com/kflsHr81eNCreated from the three things that define T20I cricket – Bat, Ball, and Energy! 🤩
— ICC (@ICC) December 7, 2023
A striking new look for the ICC T20 World Cup 🏆 💥 ⚡️#T20WorldCup pic.twitter.com/kflsHr81eN
इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है. 4 से 30 जून तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे. महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल अभी आया नहीं हैं.
-
ICC logo for the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/l9jmxXojZ0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ICC logo for the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/l9jmxXojZ0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023ICC logo for the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/l9jmxXojZ0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
आईसीसी की ओर से इस लोगो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'टी20 क्रिकेट को परिभाषित करने वाली तीन चीज़ों बल्ला, गेंद और ऊर्जा से बनाया गया आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए एक आकर्षक और नए रूप का लोगो'. आईसीसी ने वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पुरूष और महिला टी20 विश्व कप की कुछ यादें आपको देखने के लिए मिल रही हैं.
भारतीय टीम ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने इंडिया को एकतरफा मुकाबलें में हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था. उस समय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने में असफल रही थी. अब टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने का मौका होगा लेकिन उसके लिए ये राह आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और न्यूजीलैंड की टीमों से उसे इस टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर मिल सकती है.