नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुंभ यानी टी-20 वर्ल्ड कप रविवार (16 अक्टूबर) शुरू होने वाला है. पहले क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 22 अक्बटूर से सुपर 12 राउंड शुरू होगा. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन आम तौर पर हर दो साल में आयोजित किया जाता है, लेकिन कोविड-19 के कारण इसके आयोजन में बाधा आई और इसको टालना पड़ा. 2007 से अब तक यह सिर्फ दूसरा मौका है जब लगातार दो साल में दो बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2009 और 2010 में लगातार दो साल दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था.
साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आयोजन को भारत में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन कोविड-19 के कारण 2020 वाला टूर्नामेंट 2021 में हुआ और कोरोना के खतरे के कारण भारत में मैच संभव न हो सका तो इसके सारे मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में कराए गए.
टूर्नामेंट में भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से उतरेगी-
इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के सात अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. भारत सहित सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं. इस बार वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से उतरेगी.
कुल 16 टीमें ले रही हिस्सा-
इस बार भी वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. क्वालिफाइंग मुकाबले 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. क्वालिफाइंग राउंड के लिए 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. इन्हें ग्रुप A और ग्रुप B नाम दिया गया है. दोनों ही ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-12 की टीमों को भी 2 ग्रुप में बांटा गया है जिन्हें ग्रुप 1 और ग्रुप 2 नाम दिया गया है.
क्वालिफाइंग राउंड के दो ग्रुप-
ग्रुप A : नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई, नामीबिया
ग्रुप B : आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे
सुपर-12 की आठ टीमों को भी 2 ग्रुप में बांटा गया है-
ग्रुप 1 : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान
ग्रुप 2 : बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंडिया, साउथ अफ्रीका
सुपर-12 टीमों के बीच खेले जाएंगे 30 मैच
सुपर-12 टीमों के बीच 30 मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे.
सेमीफाइनल व फाइनल
सुपर-12 के मैच छह नवंबर तक खेले जाएंगे. इसके बाद 9 और 10 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे. अंत में फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)-
• 23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
• 27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
• 30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
• 2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
• 6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
नए नियमों के साथ खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2022
नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो गए हैं. आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भी इन नए नियमों के आधार पर ही खेला जाएगा.
आइए जानते है नए नियम -
बल्लेबाज के कैच आउट होने के बाद नया खिलाड़ी लेगा स्ट्राइक - अब तक क्रिकेट में नियम ये था स्ट्राइकर बल्लेबाज के कैच आउट होने से पहले अगर नॉन स्ट्राइकर दूसरे छोर पर पहुंच गया तो नए बल्लेबाज को अगली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेनी पड़ती थी. बल्कि क्रीज़ पर पहले से मौजूद बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेता था. लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक चाहे दोनों बल्लेबाजों ने क्रॉस किया हो या ना किया हो, लेकिन स्ट्राइक पर नया खिलाड़ी ही आएगा.
लार पर प्रतिबंध - कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट में लार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन हाल ही में इस नियम को परमानेंट तौर पर लागू कर दिया गया था.
टाइम आउट - नए नियमों के मुताबिक बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक दो मिनट में लेनी होगी. वहीं पहले बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए खिलाड़ी को टेस्ट और वनडे में तीन मिनट का समय मिलता था. इसके अलावा टी20 में बैटर के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज़ को 90 सैकेंड से पहले मैदान में आना होगा, ऐसा ना होने पर अब अगर फिल्डिंग टीम का कप्तान टाइम आउट की अपील कर सकता है.
पिच से बाहर जाती गेंद होगी डेड बॉल - अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो बल्लेबाज उसे बाहर जाकर नहीं खेल पाएगा. अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देगा. वहीं अगर किसी गेंद को खेलने के लिए बल्लेबाज को काफी बाहर जाना पड़ रहा है तो उसे अंपायर नो बॉल देंगे.
अनुचित व्यवहार पर होगी पेनल्टी - गेंदबाज के गेंद फेंकने से ठीक पहले अगर कोई फील्डर जानबूझकर अनुचित हरकत करता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देंगे, इसके अलावा बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दे सकते हैं.
मांकडिंग हुआ ऑफिशियल रनआउट - खेल के दौरान नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना पहले अनुचित माना जाता था और इस तरह की हरकत पर कई बार काफी बहस भी हुई. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे कई खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया. ऐसे मामले में अब बल्लेबाज को रन आउट माना जायेगा.
डिलीवरी स्ट्राइड- यदि कोई गेंदबाज़ अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में प्रवेश करने से पहले स्ट्राइकर को रन आउट करने के प्रयास में गेंद फेंकता है तो वो अब डेड बॉल होगी. जिसे अब तक नो बॉल कहा जाता रहा है.
एक अन्य बड़ा फैसला - एक अन्य बड़े फैसले में आईसीसी ने कहा कि टी20 में ओवर रेट धीमी होने पर 30 गज के घेरे के बाहर एक क्षेत्ररक्षक को कम रखने के जुर्माने को अब एकदिवसीय में भी लागू किया जायेगा.
विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 13 करोड़ रुपए -
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. इस बार टी20 वर्ल्डकप में पैसों की बरसात होने वाली है. आईसीसी की ओर से किए गए एलान के अनुसार वर्ल्डकप 2022 विजेता टीम को इस बार लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, रनरअप टीम को 6 करोड़ 60 लाख रुपए मिलेंगे.
-
Who will join this elusive list of teams at #T20WorldCup 2022? 🤔 pic.twitter.com/aFshlDIiOB
— ICC (@ICC) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Who will join this elusive list of teams at #T20WorldCup 2022? 🤔 pic.twitter.com/aFshlDIiOB
— ICC (@ICC) October 15, 2022Who will join this elusive list of teams at #T20WorldCup 2022? 🤔 pic.twitter.com/aFshlDIiOB
— ICC (@ICC) October 15, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट
विजेता - 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता - 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को - 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को - 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को - 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.