दुबई: टी-20 विश्व कप में आज सेमीफाइनलिस्ट बनने की जंग में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बीते 14 ओवर में सभी अहम विकेट गंवाए हैं. इसमें ईशान किशन, केएल राहुल, रोहित, कोहली, ऋषभ पंत का विकेट शामिल है.
इस दौरान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा, "हम साल के इस समय में ओस फैक्टर के चलते पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. एक और चुनौती के लिए हम तैयार हैं. एक बदलाव है टिम सेफर्ट की जगह एडम मिल्ने खेलेंगे और डिवन कॉनवे विकेटकीपिंग करेंगे.
भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें एक ठोस शुरुआत की जरूरत है और हमारे पास विकेट हैं. यह हास्यास्पद है, हम 10 दिनों में दो बार खेल रहे हैं. ये गलतियों को सुधारने का एक और मौका है. दो बदलाव, एक मजबूर के चलते है सूर्या की पीठ में ऐंठन हैं, इसलिए ईशान किशन उनकी जगह लेंगे और बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. भुवी की जगह शार्दुल ठाकुर होंगे."
टीमें:
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (w), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी
भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह